Thursday, 12 April 2018

दुमका 12 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 194 
वासुकिनाथ नगर निकाय में मतदान के लिए तैयार हुआ इवीएम
सामान्य प्रेक्षक वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव विद्यानंद शर्मा पंकज की निगरानी में वासुकिनाथ नगर निकाय के लिए 16 अप्रैल को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 18 मतदान केन्द्र पर  होने वाले मतदान के लिए इवीएम के कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट को तैयार कर लिया गया है ।मालूम हो कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के निर्वाचन हेतु अलग-अलग कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट रहेंगे ।इसकी पहचान हेतु अध्यक्ष पद के लिए गुलाबी, उपाध्यक्ष पद के लिए हरा तथा वार्ड सदस्य पद के लिए सफेद रंग के टैग का उपयोग किया गया है । ईवीएम की तैयारी के अंतर्गत निर्वाची पदाधिकारी के दस्तखत से बैलेट यूनिट को सील किया गया । कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट में एड्रेस टैगिंग किया गया । साथ ही रैंडमली माॅकपोल कर इवीएम की जांच की गई ।
         अवसर पर वासुकिनाथ नगर निकाय के सामान्य प्रेक्षक विद्यानंद शर्मा पंकज ,बासुकिनाथ नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी इंदु गुप्ता, उपाध्यक्ष पद के निर्वाची पदाधिकारी दिलेश्वर महतो,विभिन्न पदों हेतु निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहायक निबंधक कॉपरेटिव सूर्य प्रताप सिंह, डीआरडीए के कौशिक कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी रामकेश्वर प्रसाद,तकनीकी सहायक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अभियंता सुरेंद्र पाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, देवाशीष साहा, दिव्येन्दु दास, महेश लाल दास, सुमित कुमार ठाकुर, मोहम्मद नसीम तथा उम्मीदवार प्यून निशिकांत झा, मान कुमार मांझी, सनत मंडल तथा हितेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment