दुमका 06 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 174
लेखा जाँच से अनुपस्थित प्रत्याशियों पर हो सकती है कार्रवाई...
अगली लेखा जाँच की तिथि 09 अप्रैल को...
लेखा जांच एवं व्यय विवरण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार 05 अप्रैल को प्रत्याशियों के लिए निर्धारित लेखा जांच में दुमका नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु 07 में से कुल 3 प्रत्याशी क्रमशः अरबी खातून, नीलम देवी और विभा कुमारी तथा उपाध्यक्ष पद हेतु 7 में से 01 प्रत्याशी मोहम्मद शरीफ उसीप्रकार वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाचन लड़ रहे 15 प्रत्याशियों ने अपना व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है।
उसी प्रकार बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 4 में से 2 प्रत्याशी क्रमशः सुषमा देवी और वीणा देवी तथा उपाध्यक्ष पद हेतु 7 में से 3 प्रत्याशी क्रमशः मणिकांत मंडल, उमेश पंडा तथा अमित कुमार उसी प्रकार वार्ड सदस्य पद के लिए 56 में से 21 प्रत्याशियों ने अपना व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है।
5 तारीख के लेखा जांच में अनुपस्थित रहने वाले तमाम प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि अगली लेखा जांच की तारीख 9 अप्रैल को सभी प्रत्याशी अपने अपने व्यय लेखा का जाँच निश्चित रूप से करा लें ।अन्यथा वैसे प्रत्याशियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है ।बतातें चले कि नगर निकाय चुनाव में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी अधिकतम ₹1,50000 तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अधिकतम ₹6,00000 तक व्यय कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जितने भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया था। सबों को अपना व्य विवरणी जमा करना होता है।
लेखा जांच एवं व्यय विवरण ही कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सहायक आयुक्त वाणिज्यकर कंचन विरुवा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुमका भूपेंद्र मेहरा तथा लेखा पदाधिकारी डीआरडीए दुमका पवन पांडे हैं। इनकी सहायता के लिए रामचंद्र साह, पंकज कुमार वर्मा, अमित कुमार मुखर्जी, वैद्य प्रकाश झा तथा अजय कुमार दास है।
No comments:
Post a Comment