दुमका 13 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 201
जाँच की गई अभ्यर्थियों की व्यय लेखा पंजी
14 से 19 मई के बीच हरहाल में व्यय लेखा पंजी जाँच करायें अभ्यर्थी
लेखा जांच एवं व्यय विवरणी दुमका एवं वासुकीनाथ के व्यय प्रेक्षक जयप्रकाश राम की निगरानी में विभिन्न पदों हेतु निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजी की जांच की गई। वरीय पदाधिकारी लेखा जांच एवं व्यय विवरणी कोषांग दुमका से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को चुनाव कार्य संपन्न होने के 01 महीने के अंदर सभी पदों हेतु निर्वाचन लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों द्वारा सभी प्रकार के व्यय विवरणी पंजी का मूल रूप में सभी प्रपत्रों को नियमानुसार भरकर आवश्यक कागजात के साथ 14 से 19 मई 2018 के बीच जमा करना अनिवार्य है। दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के अभ्यर्थी उक्त अवधि में आशुतोष कुमार, राज्य कर पदाधिकारी सह सहायक पदाधिकारी, लेखा जांच एवं व्यय विवरण कोषांग दुमका के पास वाणिज्य कर कार्यालय प्रथम तल्ला दुमका में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। वासुकिनाथ नगर निकाय के वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थी, उपेंद्र मेहरा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी लेखा जांच एवं व्यय विवरणी कोषांग दुमका के पास कंबाइंड बिल्डिंग बी ब्लॉक प्रथम तल्ला में तथा दुमका नगर निकाय वार्ड सदस्य प्रत्याशी, पवन कुमार पांडे, लेखा पदाधिकारी डीआरडीए सह प्रभारी पदाधिकारी लेखा जांच एवं व्यय विवरणी कोषांग के पास कंबाइंड बिल्डिंग सी ब्लॉक प्रथम तल्ला दुमका में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कारणवश उक्त पदाधिकारी व्यय लेखा पंजी लेने हेतु उपलब्ध नहीं होते तो ऐसी स्थिति में सभी अभ्यर्थी अपना व्यय लेखा पंजी शशि कुमार, राज्य कर पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी लेखा जांच एवं व्यय विवरणी कोषांग दुमका के पास जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment