दुमका 08 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 179
वाहन कोषांग की तैयारी मुकम्मल
16 अप्रैल को जिले के अन्तर्गत होने वाले दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय में मतदान के लिए वाहन कोषांग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विदित हो कि 15 अप्रैल को जब मतदानकर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र प्राप्त होगा उसके पश्चात मतदान पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्र तक पहुँचाने तथा मतदानित इवीएम मशीन को सुरक्षित वज्रगृह तक वापस लाने हेतु आवश्यक बड़े और छोटे वाहनों का आकलन कर उसका ईंधन और वाहन उपलब्ध कराने की गुरुतर जिम्मेदारी वाहन कोषांग की ही होती है। इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित अन्य कार्य हेतु भी वाहन की आपूर्ति सुनिश्चित करना इसी कोषांग की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए वाहन कोषांग सर्वप्रथम वाहनों की सूची प्राप्त कर उसके अधिग्रहण संबंधी नोटिस निर्गत कर वाहन मालिकों तक नोटिस का तामिला सुनिश्चित करती है।
वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए चंद्रशेखर पांडे ने बतलाया कि दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय चुनाव हेतु 15 बड़ी गाड़ी तथा 20 से 25 तक छोटी गाड़ियों की आवश्यकता होगी, जिसकी आपूर्ति कोषांग ने सुनिश्चित कर ली है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को ससमय वाहन तथा आवश्यक इंधन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कोषांग के दायित्व के निर्वहन हेतु कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त दुमका शशि रंजन, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत उपसमाहर्ता दुमका सुदेश कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा दुमका दिवेश कुमार सिंह, एम.भी.आई.दुमका बुद्धिनाथ चैधरी के साथ साथ उनके सहायक के रूप में उज्जवल कुमार घोष, प्रदीप कुमार दास, प्रह्लाद पंडित ,संजीव कुमार दास ,नंदन कुमार तथा रूपलाल गोस्वामी पूरी तरह सचेष्ट हैं।
No comments:
Post a Comment