Wednesday, 11 April 2018

दुमका 11 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 191 
जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक जिला पंचायती राज कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में निर्धारित एलपीजी पंचायत के अनुसार लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करना, राज्य से प्राप्त लाभुकों की सूची के अनुसार सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी जिला वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित बैठक 20 अपै्रल 2018 से पूर्व प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संबंध स्थापित कर बैठक करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर के 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी सदस्य पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता भाग लेंगे। दुमका जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का संशोधित लक्ष्य 157136 है जिसमें से 71379 का वितरण हो चुका है अवशेष 85757 का वितरण जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, अध्यक्ष श्याम मरांडी, विजय प्रसाद, दीपक शाह, सूर्य नारायण भगत, कालेश्वर लायक दत्त, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी गैस एजेंसी मालिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment