Wednesday, 11 April 2018

दुमका 11 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 188 
भारी तादाद में मतदान कर लोकतांत्रिक संस्थाओं की नींव करें और मजबूत
- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका
16 अप्रैल को दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय के गठन के लिए होने वाले मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनावें। सबों की भागीदारी से चुनी गई स्थानीय सरकार न सिर्फ मजबूत और स्थाई होती है बल्कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के साथ साथ लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने में भी मील का पत्थर साबित होती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने वीर कुंवर सिंह चैक पर जिला प्रशासन दुमका द्वारा स्वीप के अंतर्गत आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय के मतदाताओं को भारी तादाद में मतदान की अपील करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन अथवा किसी अन्य चीज से प्रभावित हुए अपने पसंद के श्रेष्ठ प्रतिनिधि का चुनाव कर लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकेन्द्रीकरण के उद्देश्य से बनाये गये संस्था ,नगर निकाय को सम्बल प्रदान करें।
इस अवसर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त शशि रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रशिक्षु आई.ए.एस.विशाल सागर,नगरपालिका कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चैधरी, एन.ई.पी. निदेशक विनय कुमार सिंकू, आई.टी.डी.ए निदेशक शिशिर कुमार, डी.आर.डी.ए.निदेशक दिलेश्वर महतो,उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर इत्यादि ने भी मतदान के दिन बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र आकर लोगों से अपना मत डालने की अपील की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। उपस्थित तमाम लोगों ने वीर कुँवर सिंह चैक पर लगाये गये बैनर पर हस्ताक्षर किये ।
हस्ताक्षर करनेवालों में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, झारखंड कला केंद्र के प्राचार्य गौर कांत झा, कैप्टन दिलीप कुमार झा,चंद्रशेखर पांडे मदन कुमार, दीपक झा, जीवानंद यादव, कन्हैयालाल दुबे, सुरेंद्र नारायण यादव, पीहू चक्रवर्ती, तुलसी चंद्र माँझी, करुण कुमार राय, विजय कुमार साह, विनोद कुमार, रंजना कुमारी, संदीप कुमार जय सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग, ग्रीन मांउट ऐकेडमी दुमका, जिला स्कूल दुमका, द हेराल्ड आदि विद्यालयों से बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्रायें और नगर के गणमान्य थे।

No comments:

Post a Comment