Saturday, 28 April 2018

दुमका 28 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 242 
सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से देशभर में  23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन दुमका द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ थीम वाक्य के साथ वीर कुँवर सिंह चैक दुमका के पास सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आम जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। यातायात के नियम बेहद ही साधारण हैं। इनका पालन आसानी से किया जा सकता है।  इससे ना सिर्फ वाहन चालक और सवार सुरक्षित रहते है बल्कि यह राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद कारगर होता है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। थोड़ी सी लापरवाही से कभी ना भरपाई होने वाला गम्भीर नुक्सान हो जाता है। इस अवसर पर जिले के तमाम आलाधिकारियों, नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा सहित नगर के तमाम गणमान्यजनों ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की।
इससे पूर्व नगर के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों ने हाथों में सड़क सुरक्षा के विभिन्न नारों से सजी तख्तियां लेकर जुलूस के शक्ल में अपने अपने विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक के नेतृत्व में नारा लगाते हुए वीर कुँवर सिंह चैक पहुँचे थे।
अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका किशोर कौशल,अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार,नव निर्वाचित नगर परिषद अघ्यक्ष श्वेता झा, पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर,अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह,जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या, करुणा कुमारी, करहरबिल उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशिर कुमार घोष,खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, ए.एस.आइ.उपेन्द्र चैधरी,जिला स्कूल के शिक्षक कैप्टन दिलीप कुमार झा,नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार, चैम्बर आफ कामर्स के मनोज घोष,खेलकूद संघ के निमाय कांत झा,रामकृष्ण आश्रम उ.वि. के नाजिर मुर्मू, आनंद प्रकाश अखौरी, ऐहतेशामुल हक, कन्हैयालाल दुबे, रघुनंदन मंडल, हेमकांत पंडित सहित बड़ी संख्या में गर्ल्स स्कूल दुमका, नेशनल स्कूल दुमका, जिला स्कूल दुमका, आश्रम उच्च विद्यालय दुमका, सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय दुमका, द हेराल्ड स्कूल दुमका, कड़हरबिल उच्च विद्या लय दुमका, ग्रीन माउंट एकेडमी दुमका आदि के बच्चे उपस्थित थे।
कड़हलबिल उच्च विद्यालय दुमका में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के कक्षा नवम की छात्रा मनोती सोरेन, सुनीता सोरेन तथा पूनमलता मरांडी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही।



No comments:

Post a Comment