Friday, 27 April 2018

दुमका 27 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 239 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान दल के सदस्यों द्वारा नेशनल उच्च विद्यालय दुमका तथा गर्ल्स स्कूल दुमका में निबंध तथा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेशनल स्कूल में हुए क्विज प्रतियोगिता में राजीव नयन, सीमा कुमारी और अमन कुमार तथा निबंध प्रतियोगिता में अपराजिता कुमारी, शांतनु दास और राजीव नयन क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। गर्ल्स स्कूल में हुए क्विज प्रतियोगिता में खुशी, निशा और अनन्या की जोड़ी, सालिया फरहत, खुशबू रानी और प्रिया कुमारी की जोड़ी तथा मधु कुमारी सीमा साहा और पूनम कुमारी की जोड़ी ने क्रमशः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में निशा कुमारी, महिमा कुमारी तथा अंकिता कुमारी क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। नेशनल स्कूल के वरीय शिक्षक जय प्रकाश झा जयंत तथा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या करुणा कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
अवसर पर संबोधन के क्रम में शिक्षक मदन कुमार ने बच्चों को जानकारी दी कि यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक है बल्कि इसकी अवहेलना करने पर दण्ड का भी प्रावधान किया गया है। बिना हेलमेट यात्रा करने वाले वाहन चालकों से ₹100 तथा लगातार तीन बार बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर ₹500 तथा ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का भी प्रावधान है। बिना लाइसेंस या 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चलाने पर ₹500 या 3 महीना जेल, बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर ₹1000, बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने पर ₹2000, नशापान कर वाहन चलाने पर ₹2000, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने पर ₹500 तथा ट्रिपल लोडिंग या ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े जाने पर ₹1000 दंड का प्रावधान है।
क्वीज तथा निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षक जीवानंद यादव, ऐहतेशामुल हक, कन्हैयालाल दुबे, जालेश्वर गुप्ता, चंद्रशेखर चैधरी, प्रमोद कुमार, रामचंद्र मुर्मू, विनोद कुमार, हेमकांत पंडित, सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रान्ति किशोर, अभिषेक कुमार, अमित कुमार तथा असीर रहमान की भूमिका अहम रही।





No comments:

Post a Comment