दुमका 24 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 228
बिना हेलमेट दो पहिया वाहन पर ना चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल हरगिज न करें, सड़क पर दिए गए गति सीमा का हर हाल में पालन करें, ट्रैफिक नियम के अनुकूल सड़कों पर वाहन चलाएं, शराब या नशा का सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन की फिटनेस की समय-समय पर जांच कराएं, सड़क पर कभी भी किसी से आगे निकलने की होड़ में गलत ओवरटेकिंग न करें आदि अपील करते हुए दे हेराल्ड विद्यालय की सचिव तापसी गांगुली ने द हेराल्ड विद्यालय दुमका में जिला प्रशासन दुमका द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषयक आयोजित निबंध लेखन तथा क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के क्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का हर हाल में पालन करना चाहिए तथा अपने अभिभावकों को भी इसके प्रति जागरुक करना चाहिए।
विद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा सिन्हा छात्र मानव सिन्हा तथा अभिषेक मंडल क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे उसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में पटेल ग्रुप तिलक ग्रुप तथा लक्ष्मीबाई ग्रुप क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार ने की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में म.वि.हिजला के जीवानंद यादव,कन्या उ.वि.के एहतेशाम उल हक तथा करहड़बिल उ.वि. के शिक्षक कन्हैयालाल दुबे के साथ साथ जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के क्रांति किशोर, अभिषेक कुमार ,असीर रहमान तथा अमित कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक केसी मुखर्जी तुलसी चंद्रवंशी ललित मिश्रा आशीष कुमार गौरव तथा विशाल शर्मा उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment