Thursday, 26 April 2018

दुमका 26 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 236 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जिला प्रशासन दुमका द्वारा 23 से 30 अप्रैल 2018 तक जिले में चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रीन माउंट एकेडमी विद्यालय बक्शी बाँध रोड शाखा में स्कूली बच्चों के लिए ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ विषयक निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में मुनमुन कुमार, आरती कुमारी और प्रदुम कुमार तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में अन्नू कुमारी, निशा प्रिया तथा सौरभ कुमार सिंह क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें विद्यालय के सचिव करुण कुमार राय तथा प्राचार्य प्रकाश चन्द्र चैधरी ने पुरस्कार तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व नेशनल स्कूल के शिक्षक मदन कुमार ने कहां की थोड़ी सी सतर्कता बरतकर सड़क दुर्घटना में कमी ला सकते हैं। उन्होंने सड़क यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। 
कार्यक्रम में अभियान दल से जुड़े शिक्षक जीवानंद यादव, ऐहतेशामुल हक तथा कन्हैयालाल दुबे ने निर्णायक की भूमिका अदा की तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभवों से बच्चों को अवगत कराया । अभियान दल के सदस्यों ने नेशनल उच्च विद्यालय तथा बालिका उच्च विद्यालय जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित 27 अप्रैल 2018 को विद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
अवसर पर नेशनल स्कूल के प्राचार्य सुभाष चन्द्र सिंह, बा.उ.वि.की प्राचार्या करुणा कुमारी,जयप्रकाश झा जयंत,हेमकांत पंडित,संजीत कुमार, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के तकनीकी पदाधिकारी क्रांति किशोर,अभिषेक कुमार, असीर रहमान तथा अमित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार, दशरथ दास,विक्की शर्मा तथा राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment