Tuesday, 3 April 2018

दुमका 03 अप्रैल 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 164 
ससमय मतदानकर्मियों को आवश्यक चुनाव सामग्री और प्रपत्र उपलब्ध कराने में प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग की भूमिका बेहद अहम
मतदान पदाधिकारियों द्वारा चुनाव कार्य न सिर्फ निष्पक्ष एवं इमानदार होकर संपन्न कराना चाहिए बल्कि यह सारी कवायद पारदर्शी दिखना भी चाहिए।प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं का मतसंग्रह करने हेतु मतदान दल में शामिल पीठासीन पदाधिकारी को मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान से संबंधित कई सारी सूचनाएं विभिन्न प्रपत्रों में दर्ज कर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपनी होती है ।पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कार्य पूरा कराने हेतु आवश्यक सामग्री और विविध प्रकार के प्रपत्र उपलब्ध कराने में प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग की भूमिका बेहद अहम होती है ।
प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी को विविध प्रपत्रों में कई प्रकार की सूचनाएं दर्ज कर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपनी होती है। उसमें प्रमुख है खुला लिफाफा। इस लिफाफे में रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा, छद्म मतदान से संबंधित प्रमाण पत्र, मतदान आरंभ तथा अंत होने का प्रमाण पत्र, 16 कलम का प्रपत्र, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, विजिट सीट तथा मतदाता रजिस्टर से संबंधित संवीक्षा प्रपत्र प्रमुख होता है।
सांविधिक लिफाफे में चिन्हित मतदाता सूची, मतदाता रजिस्टर ,मतदाता पर्ची ,अव्यवहृत निविदत्त मतपत्र,व्यवहृत निविदत्त मतपत्र सूची, प्रपत्र 17बी आदि होते हैं ।इन्हें सील कर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपनी होती है।
असांविधिक लिफाफे के अंतर्गत चिन्हित मतदाता सूची छोड़कर शेष मतदाता सूची, मतदान अभिकर्ता का नियुक्ति पत्र, निर्वाचक कर्तव्य प्रमाण पत्र ,अभ्याक्षेपित मतों की सूची ,अंधे एवं विकलांग साथी के घोषणा की सूची, निर्वाचक के आयु के संबंध में घोषणा की सूची, प्राप्ति रसीद एवं राशि ,अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त पेपर सील, अप्रयुक्त शेष मतदाता पर्ची, अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त स्पेशल टैग तथा अप्रयुक्त एवं क्षतिग्रस्त स्ट्रेप सील आदि होते हैं।
प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग के कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने में कोषांग के वरीय पदाधिकारी आइ.टी.डी.ए.के परियोजना निदेशक शिशिर कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी के रुप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी दुमका प्रीतिलता मुर्मू तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दुमका रमेश प्रसाद गुप्ता हैं। इन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए  राजीव कुमार मिश्र, अशोक कुमार भगत, आलोक कुमार, गौतम कुमार घोष, अभिषेक शुक्ला तथा रामेश्वर प्रसाद मंडल पूरी ससमय मतदान कर्मियों को प्रपत्र एवं सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पूरी तत्परता से काम में लगे हैं।


No comments:

Post a Comment