दुमका 16 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 212
शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ नगर निकाय का मतदान...
कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की शिकायत नहीं...
कहीं से ईवीएम खराबी की भी कोई सूचना नहीं...
दुमका एवं वासुकिनाथ के कुल 57 मतदान केंद्रों पर निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न हो गया। अन्तिम समाचार मिलने तक दुमका नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 58 प्रतिषत तथा वासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग 76.69 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान कार्य को सुगमतापूर्वक पूरा करने हेतु जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की थी। सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक चले मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मतदान की तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए थे। उपायुक्त ने अधिकारियों के दल के साथ दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर स्वयं जाकर मतदान कार्य का जायजा लिया। जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान से संबंधित तमाम जानकारियों पर भी अधिकारीगण पैनी निगाह बनाए हुए थे। पूरे मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई शिकायत नहीं मिली। कहीं से ईवीएम खराबी की भी कोई सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने पर उपायुक्त ने जिले के तमाम आलाधिकारियों, सभी मतदानकर्मियों, पुलिस बल, दोनों नगर निकाय के सभी मतदाताओं के साथ साथ मतदान कार्य का बेहतर कवरेज तथा प्रस्तुतिकरण हेतु दुमका के टीम पीआरडी के कार्यों की विशेष रुप से सराहना की।
No comments:
Post a Comment