दुमका 09 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 181
मतपत्र विखण्डीकरण कोषांग अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु सचेष्ट
16 अप्रैल को दुमका एवं वासुकिनाथ नगर निकाय के लिए होने वाला निर्वाचन इवीएम से होगा। विभिन्न निर्वाची पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप मतदान केन्द्र वाइज अलग-अलग इवीएम के बैलेट यूनिट में लगने वाले तथा निविदत्त मत के लिए बैलेट का आकलन कर उसका मुद्रण कराना तथा आवश्कतानुसार मुद्रित बैलेट इवीएम तथा सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी मतदाता सूची विखण्डीकरण कोषांग की ही है।
कोषांग के दायित्वों के निर्वहन हेतु वरीय पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी जिला योजना पदाधिकारी दुमका तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश चैधरी तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका अनिल टूडू हैं। इनकी सहायता के लिए प्रधान लिपिक आलोक कुमार, विनोद कुमार प्रमाणिक ,अनंत नारायण दुबे, मोहम्मद अख्तर, अजय कुमार दास ,रमाकांत सिंह तथा आनंद भारद्वाज हैं।
No comments:
Post a Comment