Sunday 15 April 2018

दुमका 15 अप्रैल 2018

प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 206 
  • मतदान की सभी तैयारियां पूरी, बेखौफ होकर करें मतदान
  • हर हाल में बरकरार रखी जाए मतदान की गोपनीयता
  • स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं मतदान
  • सभी मतदान केन्द्र पर प्रथम मत डालने वाले मतदाता किये जायेंगे सम्मानित
  • बिना जायज कारण मतदान केन्द्र से अनुपस्थित मतदानकर्मियों पर होगी कठोर कार्रवाई

- मुकेष कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका  

  • चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था
  • सभी मतदान केन्द्र पर रहेगी सी.सी.टी.वी.की नजर

- किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक दुमका, 

  • निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशरू करें पालन

- शशिरंजन, उप विकास आयुक्त, दुमका

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। किसी भी मतदानकर्मी या मतदाता को मतदान में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह दुमका जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में मतदानकर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करने के क्रम में  यह बात कही। उन्होंने सभी मतदाताओं से बेखौफ होकर भारी संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में प्रातः 07ः00 बजे हर हाल में मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो जानी चाहिए उससे पूर्व माक पोल और मतदान आरंभ करने की घोषणा निश्चित रूप से की जानी चाहिए। कहां की प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी के अंतर्गत अधिकतम 3 मतदान केंद्र हैं ।सभी मतदान केंद्रों पर ससमय मतदान कर्मियों सहित ईवीएम का पहुंचना तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सभी मतदानकर्मियों को साथ लेकर मतदानित इवीएम वज्रगृह में जमा कराने की  जिम्मेदारी सेक्टर पदाधिकारी की ही होती है प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी प्रति 2 घंटे पर निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत की सूचना नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हर हाल में संध्या 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचे सभी मतदाताओं का मतदान कराना सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों से धैर्य और अनुशासन के साथ मतदान कराने का निर्देश दिया। यदि किसी कारणवश ईवीएम ठीक से काम न कर रहा हो तो घबराएं नहीं। ईवीएम की अधिकांश समस्याएं लो बैटरी की होती है या फिर कोई छोटी मोटी समस्याएं होती है ,जिसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकता है। यदि कोई गंभीर परेशानी आती है तो इसके लिए तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें । जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में दक्ष तकनीकी स्टाफ मौजूद  हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर  प्रथम वोट डालने वाले मतदाता  तथा  कुछ विशेष मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।उन्होंने सभी मतदान कर्मियों तथा मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों को सफलतापूर्वक मतदान कार्य पूरा करने की शुभकामनाएं दी ।
संयुक्त संबोधन के क्रम में दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि सुरक्षित ढंग से मतदान कार्य पूरा करने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ,जिससे मतदान केन्द्र एवं उसके आसपास की तमाम गतिविधियाँ रिकॉर्ड की जायेगी । उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अनुशासन बनाए रखने के साथ-साथ अपने वर्दी का सम्मान बनाए रखने का निर्देश दिया। दुमका नगर निकाय में 19 मतदान केंद्र संवेदनशील ,16 अतिसंवेदनशील, तथा 4 सामान्य मतदान केंद्र हैं, जबकि वासुकिनाथ नगर निकाय में 3 मतदान केंद्र संवेदनशील, 11 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील तथा 4 सामान्य मतदान केंद्र हैं ।सभी मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल के अलावा जैप, सशस्त्र पुलिस बल के साथ साथ लाठी बल की कड़ी चैकसी रहेगी ।
संयुक्त संबोधन के क्रम में उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने मतदान कार्य में सम्मिलित सभी कर्मियों से चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया ।
इससे पूर्व सभी मतदानकर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस दंडाधिकारियों को अंतिम नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही उन्हें मतदान कार्य पूरा करने हेतु ईवीएम के साथ साथ सभी आवश्यक प्रपत्र और परिचय पत्र भी दिए गए ।पीठासीन पदाधिकारी को ₹2000 तथा अन्य मतदान कर्मियों को ₹1600 दिए गए जबकि सेक्टर पदाधिकारियों को ₹1500 प्रदान किए गए । 
अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, दुमका नगर निकाय के सामान्य प्रेक्षक अवध नारायण प्रसाद, वासुकिनाथ नगर निकाय के सामान्य प्रेक्षक विद्यानंद शर्मा पंकज, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम विनय कुमार सिंकू, आई.टी.डी.ए. के परियोजना निदेशक शिशिर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक दिलेश्वर महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय पी एम. कुजूर, एनआईसी पदाधिकारी रवि रंजन, अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार के अलावा जिले के तमाम आलाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मतदानकर्मी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment