Tuesday, 10 April 2018

दुमका 10 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 186 

  • डीटीओ लाॅगईन आईडी से छेड़छाड़ करने वाले किये गये चिन्हित...
  • जांचोपरांत की जायेगी कठोर कार्रवाई...

जिला परिहवन कार्यालय में कार्यरत वैसे तमाम कर्मी एवं भंेडर को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका के डीटीओ लाॅगिन तथा इमेल आईडी को छेड़छाड़ कर वाहनों से संबंधित डाटा को वेरीफाई तथा एप्रुब्ड किया था। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 31 लोगों को नोटिस जारी किया था। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिन 31 लोगों को नोटिस जारी किया गया था उनमें से 5 व्यक्ति क्रमषः पिंकू देवी, दिनेष कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, मिलन मंडल एवं सुधीर कुमार मंडल ने आवेदन देकर अपना स्पष्टीकरण देते हुए बतया कि उन लोगों ने वाहनों के ट्रांस्फर से संबंधित सभी कागजात भंेडर लखन मंडल को दिया था। जो हटिया रोड दुमका में अपना गुमटी लगाते हैं। इन लोगों का कहना है कि जब ये लोग लखन मंडल के पास अपने कागजात के लिए गये तो उन्होंने इन सबों से यह कहा कि परिवहन पदाधिकारी के पास जाने की कोई आवष्यकता नहीं है, मैं ही सारा कार्य देख लुंगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दो वाहन मालिकों ने यह भी कहा है कि हमारा भी कागजात जांच कर लिया जाय। क्योंकि दुमका में सभी ट्रकों का काम मो0 मंजुर आलम उर्फ तोता ही किया करते हैं एवं 10 मिनट में ही अपने घर से सारा कागजात बनाकर दे देता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment