Wednesday 11 April 2018

दुमका 11 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 189 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने नगर पालिका चुनाव 2018 के लिए बनाए गए सभी कोषांगों द्वारा अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से कहा कि आखिरी दिनों में भी कार्यों को और भी बेहतर ढंग से किया जाए। इस दौरान उन्होंने 16 तारीख को होने वाले मतदान की तैयारियों का भी जायजा लिया तथा संवेदनशील बूथों को चिन्हितीकरण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जायेगा। इस दौरान उन्होंने बासुकीनाथ धाम तथा दुमका में बनाए जाने वाले चेक पोस्ट के बारे में भी संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दुमका तथा बासुकीनाथ में 4-4 चेकपोस्ट बनाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुमका तथा बासुकीनाथ के सभी बूथों का भ्रमण करें तथा रौशनी, रैम्प, पानी, पंखा आदि जरूरी सुविधाओं को बूथों पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित मार्गदर्शिका आपको चुनाव के दौरान आने वाली परेशानियों को हल करने में मदद करेगा। इसका अध्ययन जरूर करें। 57 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाए सभी बूथों पर चुनाव के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित की जाए। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन ना करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने का कार्य दुमका तथा बासुकीनाथ में की जाय। 
इस दौरान उन्होंने सभी कोषांग को तैयारियों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि मतदान सुगमतापूर्वक सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

Post a Comment