दुमका 25 अप्रैल 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 233
जिला प्रशासन दुमका द्वारा 23 अप्रैल से आरंभ किये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 25 अप्रैल 2018 बुधवार को सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूली बच्चों के लिए वाद-विवाद तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वाद विवाद प्रतियोगिता में साक्षी सिंह एवं वैष्णवी की जोड़ी के साथ साथ रौनक अफरोज तथा मोहित हिम्मतसिंहका ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में भवानी प्रिया, आयुष हिम्मतसिंहका तथा राइमा राज क्रमशः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक प्रदीप्तो मुखर्जी तथा सी.बी.एस.सी.पटना क्षेत्रीय जोन के प्रेक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
अवसर पर संबोधित करते हुए नेशनल उच्च विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार ने वाहन चालन के दौरान वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने उत्साह वश सड़क सुरक्षा के प्रति बरती जानेवाली लापरवाहियों के प्रति बच्चों को आगाह करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए औरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कही।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी ।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा कोषांग के तकनीकी पदाधिकारी क्रांति किषोर ने हाल के दिनों में दुमका जिले के अंतर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी सी सावधानी बरत कर कैसे बचाव किया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जीवानंद यादव ने की। शिक्षक एहतेशामउल हक तथा कन्हैयालाल दुबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार ,असीर रहमान तथा अभिषेक कुमार ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई ।
अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेश चंद्र ठाकुर, मधुमिता दे,दिलीप तपस्वी, अभय आनंद, संजीव कुमार, शब्बीर हुसैन, उत्तम गुप्ता, सुभाष राय चैधरी, अमानुल हक, जनार्दन गोराई, राजेश झा, ब्रजेश शुक्ला ,होपन मुर्मू, अशोक राय चैधरी, हरकिशोर झा, विश्वरूप बनर्जी, राजेश कुमार, निरुपम संधू, अंजलि चक्रवर्ती ,अशोक गन, प्रभात कांति शर्मा, विपिन वैद्य, शशांक शेखर चक्रवर्ती, शत्रुघ्न प्रसाद साह, प्रियांशु केसरी, राजीव घोष ,देवप्रिया मुखर्जी, तबस्सुम खानम, गौतम कावेरी सिन्हा, रागिनी, जीनत खानम, नीतू कुमारी, श्रावणी चटर्जी तथा अभिशिक्ता आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment