Monday 10 June 2019

दिनांक- 10 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-672

समारणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि कृषि आषीर्वाद योजना के तहत जो भी लक्ष्य राज्य सरकार के द्वारा दिया गया उसे ससमय पूरा करें। पंचायत सचिव एवं किसान मित्र एवं जन सेवक को किसान को डेटा प्राप्त करने हेतु टेग कर दी जाय ताकि डेटा प्राप्त करने में आसानी हो। छात्रवृति हेतु उन्होंने संबंधित विभाग को निदेष दिया कि वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक के बच्चों की सूची ससमय तैयार करें। साथ ही जिन छात्र को अबतक लाभ नही मिला है उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराये। पंचायत में विद्यालयवार रोस्टर तैयार कर बैंक के प्रतिनिधि विद्यालय जाकर विद्यार्थी का खाता खोलें। पीएमईजीपी के तहत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए है उसका क्राॅस चेक करें। साथ ही जो लक्ष्य दिया गया है उसे भी ससमय पूरा करें। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत जिलास्तर पर 25 जून तक एक अभियान चलाकर गैस चूल्हा का वितरण किया जाय। सुजलाम-सुफलाम योजना के तहत तलाब का जीर्णोधार कार्य जल्द-जल्द पूरा किया जाय। ताकि वर्षा से पहले तलाब का कार्य पूरा किया जा सके। आदिवासी विकास समिति के तहत जो योजनाऐं शुरु की गई है, उन्हें वर्षा के पूर्व करने का निदेष दिया। 14वीं वित्त आयोग के तहत पंचायत में जो भी कार्य किये जा रहे उसे जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने संबंधित विभाग को निदेष दिया कि जिन भी विद्यालयों में पानी की समस्या है उसकी सूची तैयार कर वहाँ पानी उपलब्ध हो इसे सुनिष्चित करें। आवास योजना के तहत जो भी लक्ष्य दिया गया है उसे ससमय पूरा करें। साथ ही पैमेंट से जूड़ी सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए लाभुक के खाते में पैमेंट जल्द से जल्द भेजने का कार्य करें। जल है जहान है 2.0 के तहत कच्चा मिट्टी से जुड़ी जो भी कार्य चल रहा उसे वर्षा से पहले पूरा करें। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेष दिया।
इस अवसर पर आईटीडीए निदेषक राजेष राय, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, सभी विभाग के वरीय अधिकारी सहित प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment