Tuesday 11 June 2019

दिनांक- 10 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-673

समारणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों का अनुपालन जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि आम लोगों तक बैकिंग सेवाऐं यथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा रुपे कार्ड पहुंचाने की दिषा में कार्य की जाय ताकि कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना की राषि को डीबीटी के माध्यम से पहुंचायी जा सके। सभी खाता को आधार से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा जितने भी योजना से संबंधित खाते खोले जा रहे है उसे जल्द से जल्द खोली जाय। दुर्घटना से जुड़ी राशि देने से पूर्व इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी से जुड़ी जितने भी पैमेंट लंबित है उसे जल्द से जल्द पूरा करें। लोकल लेवल के बिजिनस को मुद्रा लाॅन से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा पाॅली हाऊस के लिए कलस्टरवार किसान की सूची तैयार कर उन्हें ऋण देने का कार्य करें। जेएसएलपीएस के तहत जितनी भी एसएचजी के खाता खुलना है उसकी सूची बैक को दे ताकि ससमय खाता खोला जा सके। उप विकास आयुक्त ने कहा कि डेयरी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए ऋण मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक शाखाओं, एटीएम स्थल, बैंक मित्रों का की सूचना दें। ताकि ग्रामीणों के ठकने वाले नकली सीएसपी की रोकथाम हो सके। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।
इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment