दिनांक- 6 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-658
बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप पर होगी करवाई...
-मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी पेट्रोल पंप के प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि उनके पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले 2 पहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे ऐसा देखा जा रहा है के अधिकांश 2 पहिया वाहन चलाने वाला व्यक्ति वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। जो बड़ा ही चिंतित करने वाला विषय है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दें। उन्हें इस बात की जानकारी दी जाय कि वे उपायुक्त के आदेश का पालन कर रहे हैं। 3 दिनों के अंदर इसे सुनश्चित किया जाय।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि अगर कोई भी पेट्रोल पंप बिना हेलमेट वाले 2 पहिया वाहन को पेट्रोल देते हैं तो उक्त पेट्रोल पंप के विरुद्ध जिला प्रशासन के अवहेलना हेतु विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी तथा पेट्रोल पंप को सील किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment