Friday, 7 June 2019

दिनांक- 7 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-659

समाहरणालय सभागार में विद्युत विभाग के एमडी राहुल कुमार पुरवार की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के तहत चल रहे योजनाओं के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के एमडी राहुल कुमार पुरवार ने कहा कि दुमका में विद्युत विभाग के द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों को जो परेशानी हो रही है उसे बहुत जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द क्वालिटी पावर देने में हम सक्षम होंगे। समीक्षा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत आपूर्ति को  लेकर हो रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही विभाग को निदेश दिया कि जल्द सारी समस्या को दूर करें। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन एवं रेलवे से जुड़े कई कार्य अभी पूरे नहीं हुए है। बहुत जल्द ही रेलवे विभाग के साथ बैठक कर सारी समस्याओं को दूर किया जायेगा। नया सब स्टेशन बन जाने से निर्बाध रुप से विद्यूत की आपूर्ति शहर में की जायेंगी। वोल्टेज से जूड़ी सारी समस्या भी दूर हो जायेंगी। शहरी क्षेत्र में विद्युत से जूड़ी जो भी कार्य चल रहा है उसे 15 नवम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने विभाग को निदेश दिया कि सभी ट्रांसफर्मर की क्षमता बढ़ाई जाय ताकि ट्रांसफर्मर जलने की जो शिकायत को दूर किया जा सके। बासुकिनाथ धाम में चल रहे विद्युत कार्य को श्रावणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक नया सब स्टेशन दुमका के राजभवन के पास बनाने की प्रक्रिया शुरु की जायेगी। जिससे पूरा दुमका शहरी क्षेत्र में विद्युत को लेकर जूड़ी सारी परेशानी दूर करने में हम सक्षम होंगे। हर घर तक बिजली पहुंचाने में सफल हुए हैं। सभी स्कूलों, आगनबाड़ी केन्द्र तथा पंचायत भवनों में भी बिजली पहुंचाई गई है। वेेरिफिकेशन का कार्य कर रहा है, जिस भी घरों, स्कूलों, आगनबाड़ी केन्द्रों में अबतक बिजली नहीं पहुंची है वैसे घरों, स्कूलों, एवं आगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर बिजली कनेक्षन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हर घर बिजली पहुंचना हमारा लक्ष्य नही है बल्कि इसके साथ-साथ निर्बाध बिजली लोगों को मिले यह हमारा लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में 11 नये सब स्टेशन बनाये जा रहे है। 5 से 6 सब स्टेशन का कार्य 2 से 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। साथ ही बचे हुए सब स्टेशन का कार्य नवम्बर माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी एक ग्रीड से ही बिजली की आपूर्ति की जा रहा है। दो नये ग्रीड का कार्य जो शिकारीपाड़ा एवं जरमुंडी में चल रहा है। मार्च 2020 तक दोनों ग्रीड का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इन सारे कार्य पूरा हो जाने से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वालिटी पावर सप्लाई देने में विभाग सक्षम हो जायेगा। आने वाले समय में किसान को भी फायदा मिलने जा रहे है। जितने भी नये सबस्टेशन बन रहे है एवं पूराने सबस्टेशन से एक फीडर कृषि के लिया दिया जायेगा। जिससे 6 घंटे बिजली किसानों के खेतों तक पहुंचाई जायेगी। ताकि किसान फसल की सिंचाई बिजली के माध्यम से कर सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि जो भी सुझाव विभाग एवं चैम्बर आॅफ काॅमर्स एवं प्रेस के प्रतिनिधियों के द्वारा प्राप्त हुआ है, उसपर कार्य किया जायेगा ताकि विद्युत से जुड़ी सारी समस्या को दूर किया जा सके।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन के साथ-साथ विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment