Saturday 1 June 2019

दुमका 01 जून 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0625
7वें आर्थिक गणना 2019 का एक दिवसीय प्रषिक्षण-सह-कार्यषाला का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, दुमका में उपेन्द्र मेहरा, उप निदेषक (सां0)-सह-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में किया गया। 
कार्यषाला में एस0के मिश्रा द्वारा 7वें आर्थिक गणना 2019 के तकनीकि पहलु से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उप निदेषक(सां0)-सह-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का निदेश देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रषासन द्वारा आवष्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा, ताकि गणना में किसी भी प्रकार की त्रृटि न हो तथा गुणवत्तापूर्ण आंकड़े प्राप्त हो सके। प्रषिक्षण सत्र में मनोज कुमार गुप्ता एवं ठाकुर भंडारी द्वारा भी प्रतिभागियों का मार्गदर्षन किया गया। प्रषिक्षक मो0 एस0 एम0 आलम द्वारा बताया गया कि 7वें आर्थिक गणना भारत सरकार के निदेषानुसार 15 जून से 3 माह के अवधि के अन्दर सी0एस0सी0 द्वारा एप्प के माध्यम से किया जायेगा, जो आॅनलाईन एवं पेपरलेस होगा। मो0 आलम द्वारा विस्तार पूर्वक एप्प के माध्यम से ‘किस प्रकार गणना कार्य किया जायेगा, का प्रषिक्षण दिया, तथा बताया कि भी0एल0ई0 आर्थिक गणना में पर्यवेक्षक के भुमिका में रहेंगें। उनके द्वारा ही 5 से 10 प्रगणकों का चयन कर अपने स्तर से प्रषिक्षण दिया जाना है। सभी प्रकार के कार्याे का निष्पादन सी0एस0सी0 द्वारा किया जाना है एवं मानदेय/पारिश्रमिक का भुगतान भी सी0एस0सी0 द्वारा किया जायेगा। जिला सांख्यिकी कार्यालय सहयोगी की भूमिका का निर्वाहन करेगें।
कार्यषाला में राज्य के मो0 एस0एम0 आलम वरीय प्रबंधक वित्तीय समावेषन, एन0एस0एस0ओ0 के मनोज कुमार गुप्ता, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, एस0के0 मिश्रा, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, आलोक कुमार, कनीय सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी कार्यालय के  रामकेष्वर प्रसाद, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं ठाकुर भंडारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, उद्योग विभाग के निर्मल कुमार उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सी0एस0सी0 के प्रतिनिधि एवं प्रज्ञा केन्द्र संचालक आदि उपस्थित थे।








No comments:

Post a Comment