Wednesday, 5 June 2019

दिनांक- 5 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-643

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बासुकीनाथ स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ के साथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2019 के सफल आयोजन के लिए बैठक की ।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न देश के विभिन्न हिस्सों से पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि एक लंबी दूरी तय करने के उपरांत श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँचते इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जायेगा ।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की डिटेल प्लानिंग करें और इस बात का ध्यान रखा जाय कि पिछले वर्ष से सभी सुविधायें बेहतर हो। मैंने कहा कि श्रद्धालुओं को इस वर्ष पूर्व के वर्षों से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी मेला परिसर में शौचालय की बेहतर व्यवस्था होगी श्रद्धालुओं की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखा जाएगा मेला क्षेत्र में बनाए जाने वाले सभी ओपी सिंगल विंडो सिस्टम के तर्ज पर कार्य करेंगे। एनडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय गोताखोर शिवगंगा में 24×7 उपस्थित रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए 1000 सैय्या वाले टेंट सिटी का निर्माण बासुकिनाथ स्थित नए ब्लॉक के पास किया जायेगा तथा 250 सैय्या वाले टेंट सिटी का निर्माण दर्शनिया टीकर में किया जायेगा । इस टेंट सिटी में श्रद्धालु के लिए पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट एवं हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि नहीं ब्लॉक के पास 20 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल बनाया जाएगा तथा वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास 10 बेडेड वातानुकूलित अस्पताल की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की टीम महत्वपूर्ण दवाइयां स्ट्रेचर व्हीलचेयर के साथ मेला क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे । उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। कोई भी पहुंच पथ अंधकार में नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रसाद के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे जहां अलग-अलग दर के प्रसाद के पैकेट श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होंगे उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि बासुकीनाथ धाम स्थित सभी होटल धर्मशाला में अग्निशमन यंत्र रहे इसे सुनिश्चित करें उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी तथा सरैयाहाट को निर्देश दिया कि कांवरिया रूप में पढ़ने वाले पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डिटेल प्लान तैयार करें । उन्होंने महारो से बासुकीनाथ के पद की मरम्मती के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया साथ ही कहा कि जितने भी स्वीट कांवरिया रूट लाइन में हैं उसकी बेहतर ढंग से साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य किया जाए एवं सभी यात्री शेड में शौचालय की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने शिवगंगा के सफाई का कार्य 2 दिनों के अंदर करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि शिवगंगा के चारों ओर इंद्र वर्षा तथा मंदिर प्रांगण में भी इंद्र वर्षा की भी व्यवस्था इस वर्ष रहेगी इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया। शिवगंगा के चारों ओर तथा संस्कार मंडप में आयरन बैरिकेडिंग की जाय। मेला क्षेत्र में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मेला से पूर्व मंदिर के सभी एसी की जांच अच्छी तरह से कर ले ताकि मेला के दौरान परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे मेला क्षेत्र में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे दर्शनिया टीकर तक सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले सभी पहुंच पथ की मरम्मत ही जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment