दिनांक- 5 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-642
इंडोर स्टेडियम दुमका लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वरीय पदाधिकारियों ,प्रभारी पदाधिकारियों,तथा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से ही लोकसभा चुनाव 2019 को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सका है । उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से की है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है । इस चुनाव में जिले ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है । पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष का मतदान प्रतिशत अधिक रहा । दिव्यांग मतदाताओं का भी मतदान प्रतिशत लगभग 98 प्रतिशत रहा जो अपने आप मे काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि सभी कोषांग ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से की है और इसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं । पुलिस अधीक्षक ने स्वयं हर एक छोटे छोटे पहलुओं पर डिटेल प्लानिंग की जिसके कारण शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया जा सका ।उन्होंने कहा कि पुलिस के पूरी टीम को मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ ।
इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों ने अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया है जिसके कारण हम चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफल हुए हैं । सभी को तहे दिल से मैं धन्यवाद देता हूँ ।
इस अवसर पर अपर समहर्ता सुनील कुमार ,आइटीडीए निदेशक राजेश राय एवं कई वरीय अधिकरियों ने अपनी बात रखी।विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने अनुभव को साझा किया।
No comments:
Post a Comment