दिनांक- 5 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-641
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के मुडायम पंचायत के आदर्श ग्राम बालीजोर पहुँचकर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि आदर्श ग्राम बालीजोर की महिलाओं द्वारा बाली फुटवियर का निर्माण किया जा रहा है । ये सभी महिलाएं पूर्व में हड़िया बेचकर अपना जीवन यापन करती थी । उपायुक्त मुकेश कुमार ने बलीजोर गाँव को गोद लेकर इन महिलाओं को आर्थिक रूप से शसक्त करने की सोची। एक छोटे से महिलाओं के समूह द्वारा बाली फुटवियर के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया।देखते ही देखते लगभग 1000 महिलाएं बाली फुटवियर के निर्माण कार्य से जुड़ गयी और उनके जीवन स्तर में सुधार भी दिखने लगा । सभी महिलाओं को फुटवियर निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया ।आज पूरे गाँव की तस्वीर बदल चुकी है । गाँव मे बच्चों के खेलने के लिए पार्क है तो पढ़ने के लिए स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र भी उपलब्ध है ।गाँव की महिलाएं आर्थिक रूप से शसक्त हो रही है । हड़िया बेचना छोड़ अपने बच्चों को स्कूल भेज रही है ।
बाली फुटवियर आज पूरे राज्य अपनी एक अलग पहचान रखता है। माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने भी आदर्श गांव बालीजोर का भ्रमण कर महिलाओं द्वारा किये जा रहे फुटवियर निर्माण को देखा था एवं उनकी प्रशंसा भी की थी । बलीजोर गाँव मे बाली फुटवियर का मुख्यालय लगभग बनकर तैयार है । उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द इसे पूरा करने का निदेश दिया । उन्होंने कहा कि इसके गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करें । बेहतर ढंग से इस मुख्यालय को सुसज्जित करें । उन्होंने कहा कि भवन न होने के कारण महिलाओं को फुटवियर निर्माण में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ये समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी। यह बाली फुटवियर का मुख्यालय सभी सुविधाओं से लैस होगा ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment