दिनांक-5 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-640
अपने और अपने परिवार की हर खुशी के मौके पर एक एक वृक्ष अवश्य लगायें...
-मुकेश कुमार,उपायुक्त,दुमका
शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का मौलिक अधिकार...
शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही ।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके।
वृक्षारोपण कर वृक्ष की रक्षा की भी शपथ लेने की जरूरत...
उन्होंने कहा कि बेहतर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। केवल वृक्ष ही हमें ताजा हवा मुहैया कराते हैं। हमें विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर वृक्ष की रक्षा की भी शपथ लेने की जरूरत है । उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आज के दिन हम सभी को यह प्रण लेने की जरूरत है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे। अपने और अपने परिवार के हर खुशी के मौके पर परिवार के हर सदस्य एक एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे तथा उसकी देखभाल भी करेंगे ।
प्लास्टिक को 'न, कहें...
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि आज के दिन हम यह भी शपथ ले कि प्लास्टिक पॉलीथिन उपयोग किसी कीमत पर नहीं करेंगे । बाजार आदि से खरीदारी करने के लिए घर से कपड़े आदि का कैरी बैग लेकर जाएं। सभी के प्रयास से ही हम पर्यावरण को बचा सकते हैं ।
अपनी स्वयं तथा मानवता की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं...
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि इन दिनों मौसम के तापमान की स्थिति से हर कोई अवगत होंगे ।इस बढ़ती तापमान का वजह पेड़ पौधों की कमी ही है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वाहनों तथा जीवन को सुखमय बनाने वाली वस्तुओं जैसे रेफ्रिजरेटर तथा एसी आदि की संख्या बढ़ती जा रही है। जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में पौधारोपण करके ही हम मानवता को राहत पहुंचा सकते हैं। यह पौधे ही भविष्य में पर्यावरण संतुलन कर सकते हैं और तभी हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए एक रहने लायक पर्यावरण छोड़ पाएंगे।अन्यथा तापमान इस गति से हर वर्ष बढ़ता रहा तो दिन के समय गर्मियों में काम करना तो दूर खड़ा रहना तक मुश्किल हो जाएगा। आप सभी अपनी स्वयं तथा मानवता की भलाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें। पौधारोपण से जहां एक और पर्यावरण संतुलन होगा वहीं दूसरी ओर इससे प्रदूषण को कम करके भूमिगत जल स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment