Thursday, 6 June 2019

दिनांक- 6 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-654

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय पर्यावरण निर्धारण प्राधिकार तथा जिला स्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार ने पूर्व के बैठक में दिए गए निदेशों की समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में बालू उठाव बंद रहे इसे सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बालू का भंडारण न कर सके इस पर नजर रखी जाय। सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए बालू का उठाव आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है ताकि कोई भी योजना का क्रियान्वयन सामग्री के आभाव में रुके नही। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि ऐसा देखा जाता है कि बड़े बड़े वाहनों में बालू उठाव कर बाहर ले जाया जाता है। ऐसे वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए एवं विधिसम्मत करवायी की जाय ।
बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment