दिनांक- 6 जून 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-655
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि एनएच के सभी अनवांटेड स्पीड ब्रेकर को हटाकर रंबल स्ट्रिप लगाये जाए। उन्होंने कहा कि सभी बड़े स्पीड ब्रेकर को जल्द से जल्द हटाये जाए। वाहन की गति को कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर की जगह रंबल स्ट्रिप लगाने का निदेष उन्होंने संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हितिकरण कर साईनेज लगाए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मुख्य मार्गों के गड्ढों को तत्काल भरें। दुमका से महारो तथा महारो से बासुकीनाथ पथ को यथाशीघ्र दुरुस्त करें। सभी मुख्य मार्गों पर कैट्स आई लगाए जाएं ताकि रात्रि में लोगों को वाहन चलाते समय परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाइंड कर्व सड़क पर मेटल क्रास बैरियर लगाए जाएं। दुमका देवघर मार्ग पर मेटल क्रास बैरियर आवश्यक रूप से लगाये जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि दुमका हंसडीहा एडीबी सड़क के किनारे बनाये गए यात्री शेड को बेहतर ढंग से सुसज्जित करें। हंसडीहा चैक को दुरुस्त करें तथा बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए सभी पहुंच पथ को यथाशीघ्र दुरुस्त करें जगह-जगह पर साईनेज लगाए जाए। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचते हैं। इस दौरान वे दिग्भ्रमित ना हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment