दिनांक-21 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-982
*श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया है "सामान घर"...*श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को उच्चस्तरीय सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई है। लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं।कई बार श्रद्धालु अपने साथ सामान लेकर भी आते हैं और उन्हें अपना सामान कहीं भी रखकर बाबा पर जलार्पण करने के लिए जाना होता था।श्रद्धालुओं की परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से सामान घर बनाया गया है।जहाँ श्रद्धालु अपने सामान को रखकर जलार्पण करने जा सकते हैं,मेला क्षेत्र घूम सकते हैं।यह सामान घर कांवरियों के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध करता है, कांवरिया बाबा पर जल चढ़ाकर वापस आकर अपना सामान "सामान घर" से ले सकते हैं। यह सामान घर टेंट सिटी के बिल्कुल नजदीक है, जहां कांवरिया विश्राम करती है।
No comments:
Post a Comment