Monday 22 July 2019

दिनांक-23 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1025

हम हैं तत्पर आप की सेवा में...

क्या महिला क्या पुरूष सुरक्षा कर्मियों ने अपने व्यवहार से कांवरियों का दिल जीत लिया है। मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र में असमाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी न करे इसके लिए पूरी रात प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे है। श्रद्धालुओं के द्वारा कतारबद्ध होकर जलार्पण में भी सुरक्षा कर्मी अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जलार्पण के दौरान किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी हमेशा तैयार दिखे। 

जल चढ़ाते ही पैर हो जाते हैं शिथिल...

बाबा पर जल चढ़ाने के लिए सौ से अधिक किलोमीटर की यात्रा दुष्कर नहीं लगती कंकड़ पत्थर का अहसास नहीं होता बस बाबा पर जल दे सकूँ उन तक अपनी व्यथा सुना सकूं इसका ही ध्यान रहता है। यह बात छत्तीसगढ़ से आये कांवरियों के जत्था का नेतृत्व कर रहे विशेश्वर देव ने कहा। उन्होंने कहा कि जैसे ही बाबा पर जलार्पण करते हैं पैर मानों जम जाते हैं। गर्भ गृह से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। झारखण्ड की सरकार ने दुम्मा से वासुकिनाथधाम तक देव भूमि जैसी व्यवस्था कर दी है। हम एक नया अहसास लेकर जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment