Friday, 2 August 2019

दिनांक-2 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1206
50 से भी अधिक एलईडी टीवी के माध्यम से किया जा रहा है मनोरंजन...


श्रावणी मेला के दौरान बासकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधा के साथ साथ मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा  के  उपरांत श्रद्धालुओं को बाबा फौजदारी नाथ पर जब जब जल चढ़ाने की बारी आती है तो लंबी लाइन में श्रद्धालुओं का मन भक्ति में लीन रहे, आराधना की भावना और बलवती होती रहे इसके लिए एलईडी टीवी का इंतजाम  किया गया है। ये सभी स्म्क् स्क्रीन शिवगंगा के चारों ओर रुट लाइन में लगाया गया है जिस पर धार्मिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है।

श्रद्धालु जब मंदिर प्रांगन या बासुकीनाथ में होते हैं तो उनकी थकान दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मनोरंजन के कई साधन दिए गए हैं...रोज शाम कलाकारों की एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल पूरा भक्तिमय हो जाता है... और सरकार का प्रयास काफी कारगर सिद्ध हो  रहा हैं। जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है यह सराहनीय प्रयास श्रद्धालुओं एक नई ऊर्जा भरता है। देश - विदेश  से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। वे कहते हैं - आएंगे- फिर अगली बार आएंगे।

No comments:

Post a Comment