दिनांक-2 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1207
हंसडीहा में भी 24×7 स्वास्थ्य विभाग की टीम श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर...
श्रावणी मेला के दौरान एक तरफ जहां श्रद्धालु देवघर में जलार्पण करने के उपरांत सीधे बासुकीनाथ धाम पहुचते हैं वहीं दूसरे तरफ के श्रद्धालु बरारी घाट से जल लेकर भी हँसडीहा होते हुए बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं।इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हंसडीहा में भी श्रद्धालुओं के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
श्रद्धालुओं के टेंट सिटी ,स्वास्थ्य शिविर,शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि हर जरूरी सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए अधिकारी ,कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु सभी व्यवस्थाओं का लाभ ले चुके हैं एवं की गयी व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा भी करते हैं।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी बनाया गया है जो 24×7 श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखाई देता है।वैसे श्रद्धालु जिनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है वे यहाँ आकर अपना इलाज करते हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम के।द्वारा उन्हें जरूरी दवाइयां दी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment