दिनांक-6 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1249
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी के साप्ताहिक जनता दरबार में समस्याओं का निष्पादन हेतु पहुंचे लोग...
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में राजेश्वरी बी ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को सुना। आज उन्होंने मनरेगा से संबंधित मामले सुना,और निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। जनता दरबार में होमगार्ड के मानदेय, घरेलू हिंसा, राशन कार्ड, जमीन मापी से संबंधित, पेंशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी शिकायत के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया।
उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। सरकार आपके लिए योजना बनाती है एवं योजना का लाभ लेना आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की समस्या हो तो लिखित रूप में सूचित करें।
No comments:
Post a Comment