दिनांक-6 अगस्त 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1248
उपायुक्त दुमका श्रीमती राजेश्वरी बी द्वारा विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अगस्त माह के पहले सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। यह प्रचार रथ दुमका जिला के दसों प्रखंडों में घूम घूम कर स्तनपान के महत्त्व की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका के द्वारा बताया गया कि जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को 1 घंटे के अंदर मां का दूध पिलाया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य कोई पेय पदार्थ नहीं देना चाहिए । किसी भी बच्चे के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है जन्म से 6 माह तक केवल माँ का दूध ही देना चाहिए ताकि उनका स्वांगिक विकास हो सके। इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दुमका जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र पर महिला समूहों के बीच स्तनपान के महत्व को बताना, गोद भराई कार्यक्रम के दौरान स्तनपान के बारे में चर्चा, ख़िरसा दूध के लाभ, महिला पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न बैठकों में स्तनपान के महत्व पर चर्चा, प्रचार रथ के माध्यम से लोगो को स्तनपान के महत्व बतलाना इत्यादि तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप समाहर्ता श्री सुनील कुमार, डीपीओ अरुण कुमार द्विवेदी, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, एन एन एम के सुधाकर केसरी, नीलम मिंज एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मी एवं सेविका, सहायिका पोषण सखी इत्यादि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment