Saturday, 23 November 2019

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2076

जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों ने सी विजील एप डाउनलोड किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि सी विजील एप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है।इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है।उन्होंने अपने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को सी विजिल एप का उपयोग करने को कहा तथा इस एप की उपयोगिता का प्रचार प्रसार अपने स्तर से करने को कहा। दुमका जिला में अबतक 1953 लोगों ने सी विजिल एप डाउनलोड किया।

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2075

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जनरल आब्जर्वर के रूप में 7- शिकारीपाड़ा (दुमका) के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री ए वी कालारिया 10- दुमका (दुमका), 11- जामा (दुमका) के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री अनिल भंडारी,12- जरमुंडी (दुमका), 12- जरमुंडी (देवघर) विधानसभा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री महेंद्र बहादुर सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2074

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस आब्जर्वर के रूप में 7- शिकारीपाड़ा (दुमका), 10- दुमका (दुमका), 11- जामा (दुमका),12- जरमुंडी (दुमका), 12- जरमुंडी (देवघर) विधानसभा के लिए भारतीय पुलिस सेवा (वेस्ट बंगाल कैडर)के डॉ बी नागा रमेश को प्रतिनियुक्त किया गया है।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2073

निदेशों का पालन नहीं करने वाले या लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई...

इंडोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से संपन्न कराने में हम सभी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है।उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कोई भी समस्या हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें। मतदाता के साथ आपका व्यवहार बेहतर हो। मतदान केंद्र के आसपास किसी प्रकार के असामाजिक तत्व द्वारा विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न की जाती है तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम और वरीय पदाधिकारियों को दें। हर छोटी-छोटी सूचनाओं पर ध्यान दें। सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को जांच लें तथा अगर किसी प्रकार का कोई संशय हो तो उसे दूर कर ले।जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन करें।उन्होंने कहा कि जो भी निदेशों का पालन नहीं करेगा या लापरवाही बरतेगा उनके विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अपने कर्तव्य के दौरान गंभीर रहें पूरी तत्परता से जो भी कार्य आपको चुनाव के दौरान दिए गए हैं उसका निर्वहन करें।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2072

टोकन सिस्टम के माध्यम से मतदाता करेंगे वोट...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1000 से अधिक है,वहां मतदाता टोकन सिस्टम से वोट कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में क्यू मैनेजमेंट हेतु इसे इंट्रोड्यूस किया गया है। मतदाताओं को अधिक देर कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े,इसे ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्र में इसे लागू किया जाएगा। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर टोकन प्राप्त कर सकता है तथा उनकी बारी आने तक वे अन्य कार्य भी कर सकते हैं अगर किसी कारणवश उन्हें मतदान केंद्र पहुंचने में देरी हो जाती है तो वे मतदान हेतु निर्धारित समय अवधि में टोकन दिखाकर प्राथमिकता के आधर पर बिना कतार लगे मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार जारी किया गया टोकन दोबारा जारी नहीं किया जाएगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा।1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले सखी बूथ एवं मॉडल मतदान केंद्रों पर भी यह सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा में सबसे अधिक 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्र हैं।जरमुंडी में 25, दुमका में 81,जाम में 31 बूथ है।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2071

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर मसलिया प्रखंड के महिला शक्ति निकेतन में कला दल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं से स्थानीय भाषा में वोट करने की अपील की गई। कलाकारों ने नाटक के जरिए बताया कि दिव्यांगजनों एवं 80 से अधिक के लोगों के लिए बुथ पर जाने के लिए जरूरी सुविधाएं जैसे वाहन एवं व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जाएगा। बुथ पर पेयजल, शौचालय एवं एम्बुलेंस की सुविधाएं भी होगी। 

दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2070

विधानसभा चुनाव में 51 सखी बूथ तथा 75 मॉडल बूथ होंगे...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में 51 सखी बूथ तथा 75 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे।दुमका,जामा,जरमुंडी में कुल 51 सखी बूथ बनाए जाएंगे। जिनमें 39 सखी बूथ सिर्फ दुमका में होगा।इन बूथों पर 4 पोलिंग पर्सनल महिलाएं होंगी।इन सखी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।सभी जरूरी सुविधाएं इन सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि साथ ही 75 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।इन आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया जाएगा।मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था होगी।मतदाताओं को यह महसूस हो कि वे लोकतंत्र के महत्योहार में भाग ले रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर रेड कारपेट लगाए जाएंगे।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2069

विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जरमुंडी एवं जामा प्रखंड में स्वीप के तहत महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। महिलाओं द्वारा लोगों से 20 दिसंबर को अपने बुथ जाकर मतदान करने का आग्रह किया गया। पेम्पलेट के जरिए महिलाओं को शत प्रतिशत वोट करने के साथ- साथ ईवीएम एवं वीवीपैट की भी जानकारी दी गई। महिलाओं द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष भाव से वोट करने की अपील की गई।


दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2068

हर गतिविधि से कंट्रोल रूम को अवगत कराएं...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी से कहा कि मतदान दिवस के दिन कोई भी राजनीतिक दल,व्यक्ति,संगठन अपने स्तर से वाहन के माध्यम से मतदान केंद्र पर कई मतदाता को लाकर वोट डलवाने का कार्य नहीं कर सकते हैं।ऐसे करने वालों पर नज़र रखी जाए। ऐसे लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन से मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था की गई है उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाय जहाँ दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या अधिक है ताकि आवश्यकता अनुसार वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके,ताकि एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे। जिला प्रशासन द्वारा दी गई वाहन अगर किसी पार्टी विशेष के लिए कार्य कर रहा है तो उस पर भी ध्यान रखा जाए और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाय। मतदान केंद्रों पर हो रहे हर गतिविधि की जानकारी मुख्यालय को दी जाय।हर 2 घंटे में बूथ वाइज पोलिंग प्रतिशत बताया जाए।किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम या वीवीपैट संबंधी समस्या हो तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें।ऐसे परिस्थिति से निपटने के लिए लोग प्रतिनियुक्त किये जायेंगे।रिज़र्व ईवीएम की जीपीएस ट्रैकिंग करायी जायेगी।कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग सीधे इन सभी मतदान केंद्रों पर नज़र रखेगा।उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के उपरांत ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद ही आपका कर्तव्य पूरा होता है इसका ध्यान रखें।किसी भी परिस्थिति में ईवीएम की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाय।उन्होंने कहा कि एक बेहतर माहौल में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ इस लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न हम सभी मिलकर कराएं।
दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2067

विधानसभा चुनाव 2019 में एक भी मतदाता छूटे ना , इस उद्देश्य से पूरे दुमका जिला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कला दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पिछले चुनाव में जिन जगहों पर कम वोट हुए थे। उन जगहों को चिन्हित कर, वहाँ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रेरित होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें। सभी प्रखंडो में यह 17 कला दल नाटक के जरिए 20 दिसंबर को वोट करने की अपील करेगा। कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में लोगों को वोट का महत्व बताया जाएगा। नाटक के माध्यम से सी विजील एप एवं पीडब्ल्यूडी एप की भी जानकारी दी जाएगी। नाटक में पीडब्ल्यूडी एप के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा ताकि बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन एप को डाउनलोड कर, उसका लाभ ले सकें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से संबंधित सी विजिल एप पर शिकायत करने की भी जानकारी कला द्वारा दी जाएगी।


दिनांक-22 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2066

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है...

इन्डोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मुझे विश्वास है जिस प्रकार आप सभी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया है,आप सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव को भी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में हम सफल होंगे। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल,बिजली,शौचालय,चार्जिंग प्वाइंट,रैंप आदि उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें। वैसे मतदान केंद्र जिनके शौचालय की स्थिति खराब है,उनकी मरम्मत 14 वें वित्त आयोग की राशि से कराई जाए। मतदान केंद्र पर मतदाताओं तथा मतदान कार्य को संपन्न कराने गए अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। मतदान दिवस के दिन प्रातः 6:00 बजे तक मॉक पोल की तैयारी कर ली जाए।मॉक पोल को डिलीट करने के उपरांत ही मतदान प्रारंभ किया जाए।अगर मॉक पोल डिलीट नहीं हुआ एवं मतदान प्रारंभ कर दी गयी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी तय की जाएगी।उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में मतदान करने के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करे। वोट की गोपनीयता किसी भी कीमत पर भंग नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। वीवीपैट और बैलट यूनिट रखने की स्थान को पूर्व से निर्धारित कर लें।वीवीपैट और बैलट यूनिट रखे कमरे में कोई ऐसा स्लोगन नहीं रहे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।हर एक मतदाता के साथ हमारा व्यवहार बेहतर हो। अगर किसी असामाजिक तत्वों के कारण विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है,तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाय ताकि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी क्लस्टर पर मेडिकल टीम जरूरी दवाइयों के साथ उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जरूरी दवाइयां दी जा सके और चुनाव कार्य को किसी कठिनाई के बिना पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व वोटर स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किया जाना है। हर एक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंच जाए।ससमय शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए।


दिनांक-21 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2065

सीडीपीओ कार्यालय सरैयाहाट के लोगों ने सी विजिल एप डाऊनलोड कर उसका उपयोग करना सीखा। उन्हें बताया गया कि सी विजील एप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है।इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है।इस दौरान उन्हें इस एप की उपयोगिता का प्रचार प्रसार अपने स्तर से करने को कहा गया।

दिनांक- 21नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2064

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निदेश पर दुमका प्रखंड में तेजस्वनी समूह को पीडब्ल्यूडी एवं सी विजिल एप डाउनलोड कराया गया एवं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। पीडब्ल्यूडी एप के माध्यम से दिव्यांगजन मतदान के दिन बूथों पर पहुंचने के लिए व्हीलचेयर की भी मांग कर सकते हैं। उन्हें सी विजिल एप की भी जानकारी दी गई। आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत करने के लिए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें 90 मिनट के अंदर शिकायत का निष्पादन किया जाएगा। 

दिनांक-21 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2063

स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।महिलाओं ने विभिन्न नारों के साथ लोगों से मतदान करने की अपील की।महिलाओं ने स्थानीय लोगों से 20 दिसंबर को अपने घरों से निकलकर सबसे पहले मतदान करने को कहा।स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में प्रतिदिन कई कार्यक्रमों ,प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।पिछले चुनाव की अपेक्षा विधानसभा सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली।


दिनांक-21नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2062

विधानसभा चुनाव 2019 में आदर्श आचार संहिता का पालन हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर सभी लोगों से सी विजिल एप डाउनलोड कराया जा रहा है। एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सी विजिल एप डाउनलोड कराया गया एवं इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। सी विजिल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इस एप में शिकायतकर्ता आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकता हैं। इस एप में शिकायत करने पर 90 मिनट में समस्या का निष्पादन किया जाएगा। एमसीएमसी कोषांग के कर्मियों को अपने आस पास के लोगों को भी एप की जानकारी देने एवं डाउनलोड कराने को कहा गया।

दिनांक-21 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2061

दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय भुरकुंडा, मध्य विद्यालय चपकन्दर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचखिचा, प्राथमिक विद्यालय मजडीहा में बने कलस्टर एवं बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी बूथों में बिजली, पानी , शौचालय समेत सभी सुविधा उपलब्ध कराएं। जब मतदान दल और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का पालन किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं को इस बार विशेष सुविधायें दी जा रही हैं। दिव्यांग एवं व्यस्क मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें।


दिनांक-21 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2060

लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए किया प्रेरित

विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एलईडी वैन के माध्यम से जिले के मसलिया प्रखंड के दलाही एवं मसलिया पंचायत आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। टीम ने मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर उन्हें प्रेरित किया। विभिन्न आडियो - वीडियो क्लिप के माध्यम से उन्हें मतदान व मतदान से जुड़ी बातों को बताया। विदित हो की आगामी विधानसभा आम चुनाव 20 दिसम्बर 2019 को लेकर विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.

दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2059

जामा प्रखंड में महिलाओं ने घर-घर घंटी बजा कर मतदान के लिए कर रहे जागरूक 
महिलाओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक मतदाता द्वारा मतदान करना जरूरी है। आंगनबाड़ी केंद्रों की महिला पर्वेक्षिका,सेविका – सहायिका आदि ने महिलाओं को मतदान के महत्व के संबंध में जागरूक किया। 
सभी लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं। जामा प्रखंड में महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने व दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई।
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन जिले में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।महिला मतदाता अपने घरों से वोट करने हेतु अवश्य निकले,स्वीप कार्यक्रम का यह भी एक उद्देश्य है।


दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2058

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंचल अधिकारी सागरी बराल ने दुमका प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, पाकड़िया मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न कराने हेतु आने वाले अधिकारियों को मतदान केंद्र में किसी प्रकार परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। पेयजल,शौचालय, बिजली,रैंप की सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर होगी। मतदाताओं को मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2059

विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर राजीव सिंह द्वारा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, करुडीह मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निदेश दिया कि सभी सुविधाएं को दुरुस्त कराया जाए। मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी मतदान कर्मी एवं मतदाता को नहीं हो।अगर मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसे ससमय पूरा कर लिया जाए। 


दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2057

लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए किया प्रेरित

विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एलईडी वैन के माध्यम से जिले के मसलिया प्रखंड के आमगाछी पंचायत अंतर्गत शिकारपुर एवं लताबनी गाँव के आदि क्षेत्र का भ्रमण किया। टीम ने मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर उन्हें प्रेरित किया। विभिन्न आडियो - वीडियो क्लिप के माध्यम से उन्हें मतदान व मतदान से जुड़ी बातों को बताया। विदित हो की आगामी विधानसभा आम चुनाव 20 दिसम्बर 2019 को लेकर विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.


दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2056

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए कई निदेश दिए गए हैं। दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाता अपने घरों से निकलकर 20 दिसंबर को लोकतंत्र के इस महत्योहार में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग एवं 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक मतदान कराने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए व्हीलचेयर परिवहन एवं वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाए। जिन मतदान केंद्रों में अत्यधिक दिव्यांग मतदाता हैं, उसी अनुरूप व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।उन्हें मतदान करने के लिए प्रतीक्षा अथवा कतार में लगने के बजाय प्राथमिकता के आधार पर सीधे मत देने हेतु व्यवस्था की जाए।
दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2055

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया है कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों में यथासंभव एएनएम,सहिया की प्रतिनियुक्ति की जाए। साथ ही साथ सभी नजदीकी स्वास्थ्य/उप स्वास्थ्य केंद्र को 24 घंटे चालू रखने की व्यवस्था की जाए।आपात स्थिति से निपटने हेतु जिले के निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे चिकित्सा संस्थानों के साथ यथाशीघ्र बैठक करें।तथा मतदान के दिन उनसे भी चिकित्सा सेवा प्राप्त की जाए। चिकित्सकों की उपलब्धता के अनुसार आवश्यक स्थलों पर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की जाय।
दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2054

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस बार मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 5:00 अपराह्न तक निर्धारित किया गया है। शीत ऋतु में 5:00 बजे के पूर्व ही सूर्यास्त हो जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।साथ ही मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग से क्रय किए गए जनरेटर का भी उपयोग उक्त कार्य के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जिन मतदान केंद्रों में विद्युत संबंधी समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए।
दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2053

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करें एवं सभी मतदान केंद्रों में पेयजल,शौचालय,रैंप,विद्युत,चार्जिंग पॉइंट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि विद्यालय भवनों के शौचालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्वाचन कार्य को सुगमता पूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे मतदान केंद्र जिनके पहुंच पथ की स्थिति खराब है ऐसे मतदान केंद्रों के पहुंच पथ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि मतदाताओं तथा मतदान संपन्न कराने गए दल को आने जाने में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को दुमका जिला में मतदान किया जाना है। सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के संशय की स्थिति नहीं रहे। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित कर लें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं का अवलोकन किया गया।
दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2052

एनआइसी दुमका में विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पेर्सन्स का रेंडमाइजेशन हुआ। दुमका विधानसभा,शिकारीपाड़ा विधानसभा,जरमुंडी विधानसभा एवं जामा विधानसभा के लिए रेंडमाइजेशन किया गया जिसमे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, चारों विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं कार्मिक सेल के प्रभारी उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में संपन्न किया गया। 1117 बूथ के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ 10% अतिरिक्त पोलिंग पर्सन को भी रेंडमाइज करके विभिन्न विधानसभा वार चिन्हित कर दिया गया। 125% पोलिंग पेर्सन्स के विरुद्ध रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें सभी बिंदुओं को ध्यान में रखा गया। कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइज किया गया होम ब्लॉक और पोस्टिंग ब्लॉक में पोस्टिंग न हो इसका ध्यान रखा गया।

दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2051

अब तक लगभग 1750 सी विजिल एप किये गए डाऊनलोड...

जिले में अब तक लगभग 1750 सी विजिल एप लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सी विजिल के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए भी निदेश दिए हैं। सी-विजिल बहुत ही आसानी से संचालित किया जाने वाला एक एंड्राइड एप्लिेकशन है, जिसका उपयोग चुनाव के अधिसूचना की तारीख से आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की एक विशेषता यह है कि यह उड़नदस्‍तों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्‍य सुनिश्चित करने हेतु ऑटो लोकेशन कैप्‍चर के साथ जीवंत फोटो/वीडियो लेने की सुविधा प्रदान करता है।  

ऐप को कैमरा, अच्‍छे इन्‍टरनेट कनेक्‍शन और जीपीएस एक्‍सेस वाले किसी भी एंड्रॉइट स्‍मार्टफोन पर इंस्‍टॉल किया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग करते हुए नागरिक राजनीतिक कदाचार की घटनाओं के घटने के कुछ ही मिनटों में उनकी तत्‍काल रिपोर्ट कर सकते हैं।इससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई और निगरानी प्रणाली सक्रिय होती है।

इसके लिए यह आवश्‍यक है कि आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण करते हुए एक फोटो खींचें या 2 मिनट का एक वीडियो बनाए तथा शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्‍लेख करें। शिकायत के साथ संलग्‍न सूचना स्‍वत: संबंधित जिला नियन्‍त्रण कक्ष तक पहुँच जाती है, जिसके फलस्‍वरूप उड़नदस्‍ता कुछ ही मिनटों में घटनास्‍थल पर भेजा जा सकता है।
दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2050

डालें वोट, बूथ पर जाए
लोकतंत्र का पर्व मनाए।।

मसलिया प्रखंड के दुमदुमि एवं हरोरैडीह आंगनबाड़ी केंद्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला मतदाताओं को मतदान के दिन घरों से निकल कर वोट करने की अपील की गई। महिलाओं ने भी कहा कि 20 दिसंबर को अपने घर से निकलकर वोट करेंगे एवं अपने आस पड़ोस को भी इसके प्रति प्रेरित करेंगे। 


दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2049

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कोषांग की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उन्होंने निदेश दिया कि एमसीएमसी कोषांग सभी प्रकार के प्रचार सामग्री की जांच करे एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निदेशों को ध्यान में रखते हुए उसे प्रमाण पत्र निर्गत करे। ऐसे किसी भी प्रचार सामग्री को प्रमाण पत्र नहीं निर्गत किये जायें जो निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप नहीं हो।अखबार,टीवी,रेडियो,सोशल मीडिया पर विशेष नज़र रखी जाए। हर दिन के खबरों की पेपर क्लिपिंग की जाय।पेड़ न्यूज़ पर नज़र रखी जाए। अगर किसी के भी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है,तो संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।


दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2048

रोड शो तथा अन्य उप्लक्षयों पर एक साथ 10 वाहनों का ही उपयोग किया जा सकेगा...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से हम निश्चित रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार हेतु आयोजित रोड शो तथा अन्य उप्लक्षयों पर एक साथ 10 वाहनों का ही उपयोग किया जा सकता है। इससे अधिक वाहनों के उपयोग करने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन समझा जाएगा। साथ ही वाहनों में एक ही झंडा लगाने की अनुमति होगी।झंडा लगाने के लिए 3 फीट से अधिक लंबाई के डंडे का उपयोग नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आप सभी का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो से कहा कि निर्वाचन आयोग हर एक गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाये हुए है।ऐसा कोई कार्य नही किया जाय जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निदेशों का पालन सभी को करना होगा।उन्होंने कहा कि पॉलीटिकल कार्य के लिए किसी धार्मिक स्थल का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं किया जाए ना ही धार्मिक स्थल पर स्लोगन तथा चुनाव प्रचार से संबंधित कोई भी पोस्टर लगाए जाएं।चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक लाभ के लिए सैन्य पराक्रम की चर्चा नहीं करनी है साथ ही डिफेंस फोर्सेज में कार्य कर रहे जवानों के तस्वीर को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए अगर किसी निजी संपत्ति का उपयोग किया जाता है तो संबंधित रैयत से अनुमति लेना अनिवार्य होगा बिना अनुमति के किसी भी निजी संपत्ति पर चुनाव प्रचार का कार्य नहीं किया जा सकता है। जिस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार से संबंधित रैली जनसभा आदि का आयोजन किया जाना है तो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जनसभा आयोजित करने से पूर्व अग्निशमन विभाग से भी अनुमति प्राप्त करना होगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों को बताया कि चुनावी सभा, रैली, जुलूस आदि कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन की टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है अगर किसी के भी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।


दिनांक- 19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2047

दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के रणबहियार एवं सिलठा पंचायत में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा मतदाताओं को जागरूकत किया गया। विधानसभा आम चुनाव 2019 में हर कोई अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इसके लिए एलईडी वैन स्थानीय भाषाओं में मतदान से संबंधित वीडियो लोगों को दिखाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। वीडियो के माध्यम से कोई भी मतदाता छूटे न स्लोगन के साथ लोगों को अपने बूथ में जाकर 20 दिसंबर को वोट करने की अपील की जा रही है। 

दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2046

एमसीएमसी कोषांग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र देखने के बाद ही करें प्रिंटिंग...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला के प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस को कई निदेश दिए गए हैं।सभी निदेशों का पालन किया जाय।किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री यथा पोस्टर,पैम्फलेट, हैंडबिल आदि प्रिंट करने से पूर्व संबंधित व्यक्ति से एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी) कोषांग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र की मांग अवश्य करें।प्रमाण पत्र रहने पर ही चुनाव प्रचार सामग्री प्रिंट किया जाय।प्रचार सामग्री पर अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम, प्रिंट की गयी प्रचार सामग्री की संख्या एवं पता अवश्य अंकित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रचार सामग्री नहीं प्रिंट किया जाय जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।सभी प्रिंटिंग प्रेस अपने यहां मुद्रित होने के लिए आने वाली चुनाव सामग्री के प्रिंटिंग से पूर्व उसके मुद्रण की लिखित अनुमति संबंधित उम्मीदवार से प्राप्त कर लेंवे, जिस पर दो व्यक्तियों के पहचानकर्ता व साक्षी के रूप में हस्ताक्षर भी रहे।इस दौरान उन्हें आदर्श आचार संहिता से अवगत कराया गया तथा सभी नियमों का पालन सख्ती से करने का निदेश दिया गया।


दिनांक- 19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2045

दुमका के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पर बारीकी से नजर रखने एवं प्रतिदिन का रिपोर्ट भी तैयार करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी कोषांग में रखे कंप्यूटर, टीवी एवं विभिन्न अखबारों के पेपर क्लिपिंग देखा। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को बेहतर तरीके से कीजिये। जो भी दायित्व दिए गए है। उसका पुर्ण रूप से निर्वहन करें। मौके पर सूचना जनसंपर्क विभाग की उप निदेशक शालिनी वर्मा, सहायक संपर्क पदाधिकारी सत्यजीत प्रकाश एवं डिम्पी कुमारी, एसएमपीओं राजीव कुमार शर्मा एवं एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।

दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2044

अधिकारियों एवं कर्मियों ने डाउनलोड किया सी विजिल एप...

अंचल अधिकारी दुमका के कार्यालय कक्ष में सी विजिल एप से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।बैठक में अंचल अधिकारी सागरी बराल ने कहा कि सी विजील एप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है।इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है।उन्होंने अपने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों को सी विजिल एप का उपयोग करने को कहा तथा इस एप की उपयोगिता का प्रचार प्रसार अपने स्तर से करने को कहा।

दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2043
हम सबने ठाना है...वोट डालने जाना है...

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन जिले में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हर एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।महिला मतदाता अपने घरों से वोट करने हेतु अवश्य निकले,स्वीप कार्यक्रम का यह भी एक उद्देश्य है।इसी क्रम में सरैयाहाट के आंगनबाड़ी केंद्र में विधानसभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महिलाओं ने 20 दिसंबर को अपने घर से निकलकर वोट करने की शपथ ली।महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधी नारे लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की।



दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2042

 इंडोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारियों की अहम भूमिका है। उनकी कुशलता में ही चुनाव की सफलता है। इसलिए हर हाल में एक-एक सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित होने की जरूरत है। प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सुनील कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिसद शिवमंगल तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम सेट के संचालन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। उन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट अाैर ईवीएम मशीन को आपस में सही तरीके से जोड़ने की विधि, पोलिंग के दिन ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने पर मशीन सेट को बदलने की विधि सहित रूट चार्ट बनाने आदि से संबंधित जानकारियां दी गईं। उन्हें बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में चुनाव की हर एक गतिविधि के लिए जिम्मेदार होता है। यदि किसी भी वजह से ईवीएम मशीन सेट में गड़बड़ी आ जाए तो उसे अविलंब बदलने और अपने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने आदि के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है। नए मतदाताओं को एपिक कार्ड बांटने, मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण करने सहित चुनाव आयोग की नई पहल-दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं को उनके घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा देने के बारे में समझाया।


दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2041

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान एवं शिक्षण संस्थान आदि परिषद को "तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित" किया गया है। उक्त क्रम में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार विभाग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत सभी मतदान केन्द्र "तंबाकू मुक्त क्षेत्र" घोषित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र परिसर में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ यथा सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा, पान मसाला ,जर्दा इत्यादि का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसे शत प्रतिशत लागू करने का निदेश दिया। उन्होंने ने इस संबंध में सभी मतदान केंद्रों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

Friday, 22 November 2019

दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2040

विधानसभा चुनाव 2019 का मध्य नजर रखते हुए +2 राजकीय उच्च विद्यालय,काठीकुंड के प्रार्थना स्थल पर मतदाता को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर विद्यालय के सारे छात्र छात्राओं को अपने घर और आस-पड़ोस में वैसे सभी लोगों को जागरूक करने को कहा गया।स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता की कमान संभाली है । लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक मतदाता को उनके दायित्वों की दिशा दिखाने का लगातार प्रयास चल रहा है। लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वोपरि है , इसे लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है।भारत एक लोकतान्त्रिक देश है जहाँ जनता का शासन चलता है। मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे व्यक्ति अपने विचार से दूसरों से सहमति और असहमति जाता सकता है। एक भी मतदाता छुटे ना का नारा बच्चों द्वारा लगाया गया। मतदाता को जागरूक करने के लिए सभी छात्र छात्राओं से शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सभी शिक्षक गण मौजूद थे।


दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2039

दुमका जिला के करमाटांड़ गांव में 21नवंबर को ईद मिलादुन नवी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया जाएगा है। जलसा में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए आशुतोष टुडू, कनीय अभियंता वीडियो सर्विलेंस टीम शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को निदेश दिया गया है कि 21 नवंबर को शाम 5:00 से रात्रि 10:30 के आयोजित कार्यक्रम की वीडियोग्राफी तैयार कर उनकी अनएडिटेड सी0डी0 आदर्श आचार संहिता कोषांग, दुमका उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अंचल अधिकारी, शिकारीपाड़ा एवं थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा को शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु निदेश दिए गए हैं।
दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2038

मतदाताओं को दी गयी पीडब्लूडी एप्प की जानकारी....

विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य प्रखण्डवार तरीके से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ पीडब्लूडी एप्प की जानकारी दी जा रही है। 
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखण्ड में दिव्यांग मतदाताओं के बीच मतदाता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। 
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को पीडब्लूडी एप्प की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि दिव्यांग मतदाताओं को वोट के पर्व में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल कराने को लेकर कई पहल किए गए हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसेबिलिटी) एप बनाया है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता कई सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी दिव्यांग प्ले स्टोर से अपने एंड्रायड मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकता है। 
दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2037

प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका राजीव कुमार द्वारा दुमका प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता तथा मतदान संपन्न कराने हेतु आने वाले अधिकारियों को मतदान केंद्र में किसी प्रकार परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां की जा रही है।सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।पेयजल,शौचालय, बिजली,रैंप की सुविधा सभी मतदान केंद्रों पर होगी।वैसे मतदान केंद्र जहाँ चापानल तथा शौचालय को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2036

सखी मंडल की दीदियों द्वारा रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक....

विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगातार स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज जरमुंडी प्रखंड के जरमुंडी हटिया में जेएसएलपीएस के दीदियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। मतदाता जागरूकत रैली के दौरान हरेक वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किया गया।
इसके अलावे जागरूकत रैली के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से जुड़ी जानकारी मतदाताओं को दी। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता स्लोगन और नारों का प्रयोग कर आगामी 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गयी। 

दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2035

दुमका जिला के बांसकनाली गांव में तीन दिवसीय 
संथाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए रुबेन सोरेन, कनीय अभियंता वीडियो सर्विलेंस टीम दुमका विधानसभा क्षेत्र को निदेश दिया गया है कि दिनांक 18.11.19 से 21.11.19 तक के आयोजित कार्यक्रम की वीडियोग्राफी तैयार कर उनकी अनएडिटेड सी0डी0 आदर्श आचार संहिता कोषां,दुमका उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में अंचल अधिकारी, दुमका एवं थाना प्रभारी, मुफसिल को भी निदेश दिए गए हैं।
दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2034

वोट डालने जाना है...अपना फर्ज निभाना है...

विधानसभा चुनाव के लिए 20 दिसंबर को दुमका जिले में मतदान प्रस्तावित है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।स्वीप कैलेंडर तैयार कर प्रतिदिन जिले में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को 20 दिसंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।स्थानीय महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधी नारे लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की।इस दौरान सभी ने मतदान करने की शपथ भी ली।


दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2033

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर दुमका जिला के सभी पंचायतों में मतदाता जागरूकता रथ एलईडी वैन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जो पूरे दुमका जिले में घूम-घूमकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है, ताकि विधानसभा आम चुनाव 2019 में हर कोई अपना मताधिकार का प्रयोग करें। एलईडी वैन स्थानीय भाषाओं में मतदान से संबंधित शॉर्ट फिल्म लोगों को दिखाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। मतदाता जागरूकता रथ दुमका जिला के प्रत्येक प्रखंड एवं चौक-चौराहा में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहा है। वीडियो के माध्यम से लोगों को 20 दिसंबर को अपने बूथ में जाकर वोट करने की अपील किया जा रहा है। 


दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2032

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर सी विजिल एप पर शिकायत करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 90 मिनट में किया जाए। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, तो उसका वीडियो या तस्वीर को अपलोड कर इस एप के माध्यम से इसकी शिकायत कर सकते हैं।
दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2030

विधानसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्य को ससमय सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दुमका में हेल्पलाइन जन शिकायत एवं कल्याण कोषांग 24×7 कार्यरत है। विधानसभा आम चुनाव 2019 के दौरान आम नागरिकों के विभिन्न शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष, दुमका में दो लैंडलाइन नं0- 06434-236312 एवं 06434-236313 एवं दो मोबाइल नं0-7903023351 एवं 7979899442 जारी किया गया है। मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोई भी मतदाता मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटर मतदाता सूची में अपने नाम, उसके क्रमांक, बूथ तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस नंबर पर मतदाता सूची की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए मतदाता को अपने जिले के STD के बाद 1950 डालय करना होगा, जो टाॅलफ्री नम्बर है। इस नम्बर पर फोन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। 
दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2029

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर वाहन कोषांग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु वाहन का रजिस्ट्रेशन किया गया।इसी क्रम में आयुक्त कार्यालय के समीप लगभग 50 छोटे बड़े वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन सभी वाहनों का उपयोग आवश्यकतानुसार निर्वाचन कार्य हेतु किया जाएगा।दुमका जिले में अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान प्रस्तावित है।अब तक लगभग 100 छोटी बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आवश्यकतानुसार वाहनों की सूची वाहन कोषांग द्वारा तैयार कर ली गयी है।आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से वाहन का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।