Wednesday 13 November 2019

दिनांक- 11 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2010

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी द्वारा दुमका प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। इस क्रम में उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि शौचालयों एवं बिजली की व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि जब मतदान दल और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने गांव के लोगों को कहा कि अगर कोई व्यक्ति या दल आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दे, ताकि उस पर विधिसम्मत कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का पालन किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं को इस बार विशेष सुविधायें दी जा रही हैं। दिव्यांग एवं व्यस्क मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें। बीएलओ को निदेश दिया कि घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करें। सभी बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं को जल्द से जल्द मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दें तथा उन्हें इस बात की जानकारी भी दें कि मतदान करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर मतदान करने जाएं। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment