Friday, 22 November 2019

दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2030

विधानसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्य को ससमय सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दुमका में हेल्पलाइन जन शिकायत एवं कल्याण कोषांग 24×7 कार्यरत है। विधानसभा आम चुनाव 2019 के दौरान आम नागरिकों के विभिन्न शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष, दुमका में दो लैंडलाइन नं0- 06434-236312 एवं 06434-236313 एवं दो मोबाइल नं0-7903023351 एवं 7979899442 जारी किया गया है। मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1950 भी जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोई भी मतदाता मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटर मतदाता सूची में अपने नाम, उसके क्रमांक, बूथ तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस नंबर पर मतदाता सूची की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए मतदाता को अपने जिले के STD के बाद 1950 डालय करना होगा, जो टाॅलफ्री नम्बर है। इस नम्बर पर फोन करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। 

No comments:

Post a Comment