दिनांक-20 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2056
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए कई निदेश दिए गए हैं। दिव्यांग तथा 80 से अधिक उम्र के मतदाता अपने घरों से निकलकर 20 दिसंबर को लोकतंत्र के इस महत्योहार में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांग एवं 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक मतदान कराने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए व्हीलचेयर परिवहन एवं वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाए। जिन मतदान केंद्रों में अत्यधिक दिव्यांग मतदाता हैं, उसी अनुरूप व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।उन्हें मतदान करने के लिए प्रतीक्षा अथवा कतार में लगने के बजाय प्राथमिकता के आधार पर सीधे मत देने हेतु व्यवस्था की जाए।
No comments:
Post a Comment