Saturday, 23 November 2019

दिनांक- 19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2045

दुमका के उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पर बारीकी से नजर रखने एवं प्रतिदिन का रिपोर्ट भी तैयार करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी कोषांग में रखे कंप्यूटर, टीवी एवं विभिन्न अखबारों के पेपर क्लिपिंग देखा। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को बेहतर तरीके से कीजिये। जो भी दायित्व दिए गए है। उसका पुर्ण रूप से निर्वहन करें। मौके पर सूचना जनसंपर्क विभाग की उप निदेशक शालिनी वर्मा, सहायक संपर्क पदाधिकारी सत्यजीत प्रकाश एवं डिम्पी कुमारी, एसएमपीओं राजीव कुमार शर्मा एवं एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment