Friday, 22 November 2019

दिनांक-18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2029

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर वाहन कोषांग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य हेतु वाहन का रजिस्ट्रेशन किया गया।इसी क्रम में आयुक्त कार्यालय के समीप लगभग 50 छोटे बड़े वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन सभी वाहनों का उपयोग आवश्यकतानुसार निर्वाचन कार्य हेतु किया जाएगा।दुमका जिले में अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान प्रस्तावित है।अब तक लगभग 100 छोटी बड़ी वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आवश्यकतानुसार वाहनों की सूची वाहन कोषांग द्वारा तैयार कर ली गयी है।आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से वाहन का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।



No comments:

Post a Comment