दिनांक-13 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2018
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं से निरंतर यह अपील कर रहा है कि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी होने पर जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 1950 एवं सीविजिल एप्प का उपयोग कर सकते हैं। वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ्स के साथ सीविजिल एप्प पर शिकायत करने पर 90 मिनट के अंदर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को 20 दिसंबर को निडर एवं निष्पक्ष भाव से बूथ पर जाकर वोट डालने के लिए अपील की जा रही है।
मतदान में दुमका जिला का हमेशा अच्छा प्रदर्शन रहा है। विशेषकर दिव्यांगजनों का भी मतदान प्रतिशत जिले का बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार भी दिव्यांग जनों के लिए वाहन एवं व्हीलचेयर की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, ताकि दिव्यांग मतदाता भी घर से बाहर निकलकर वोट करें। दुमका जिला में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान में अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस बार भी महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी बुथों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए। इसकी निगरानी भी की जा रही है। 20 नम्बर को रैंडमाइजेशन के माध्यम से ईवीएम एवं पोलिंग कर्मी को विधानसभावार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काठीकुंड में एफएसटी के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपए पकड़े गये हैं। जिसकी विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पहली पारी का प्रशिक्षण हो चुका है। दूसरी पारी में महिलाओं,पोलिंग पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो 18 नवम्बर से प्रारंभ है।उन्होंने कहा कि मतदान कराने में प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है। प्रशिक्षण में मॉक पोल एवं वीवीपैट का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment