Wednesday 13 November 2019

दिनांक- 9 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2003

जिला प्रशासन का सोशल मीडिया पर  विशेष नजर, विवादित एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट करने वालों पर होगी विधिसम्मत कार्रवाई...

-राजेश्वरी बी,उपायुक्त, दुमका

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि अयोध्या मामले को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट करना, फॉरवर्ड करना, शेयर करना दंडनीय अपराध है। ऐसी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण किया जा सकता है।कई बार लोग बिना तथ्यों के जांच के ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उक्त सूचनाओं को शेयर करना प्रारंभ कर देते है। जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन विशेष रूप से इन सबपर ध्यान रखें।कोई भी व्यक्ति अगर अफवाह फैलाने का कार्य करता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें।

No comments:

Post a Comment