दिनांक-4 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1992
विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए इंडोर स्टेडियम में सी विजिल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने सी विजिल एप्प के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 90 मिनट में किया जाए। एफ़एसटी एसएसटी वीवीटी वीएसटी तथा एकाउंटिंग टीम अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसका ध्यान रखें। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने में आमजनों को परेशानी नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। कर्तव्य के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग द्वारा लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।प्रशिक्षण का लाभ लें इससे आपको चुनाव के दौरान काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment