दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2043
हम सबने ठाना है...वोट डालने जाना है...
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन जिले में कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हर एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसे ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।महिला मतदाता अपने घरों से वोट करने हेतु अवश्य निकले,स्वीप कार्यक्रम का यह भी एक उद्देश्य है।इसी क्रम में सरैयाहाट के आंगनबाड़ी केंद्र में विधानसभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महिलाओं ने 20 दिसंबर को अपने घर से निकलकर वोट करने की शपथ ली।महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधी नारे लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment