दिनांक-19 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2042
इंडोर स्टेडियम दुमका में सेक्टर पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारियों की अहम भूमिका है। उनकी कुशलता में ही चुनाव की सफलता है। इसलिए हर हाल में एक-एक सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित होने की जरूरत है। प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता सुनील कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिसद शिवमंगल तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम सेट के संचालन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। उन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट अाैर ईवीएम मशीन को आपस में सही तरीके से जोड़ने की विधि, पोलिंग के दिन ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने पर मशीन सेट को बदलने की विधि सहित रूट चार्ट बनाने आदि से संबंधित जानकारियां दी गईं। उन्हें बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में चुनाव की हर एक गतिविधि के लिए जिम्मेदार होता है। यदि किसी भी वजह से ईवीएम मशीन सेट में गड़बड़ी आ जाए तो उसे अविलंब बदलने और अपने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने आदि के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है। नए मतदाताओं को एपिक कार्ड बांटने, मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण करने सहित चुनाव आयोग की नई पहल-दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं को उनके घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा देने के बारे में समझाया।
No comments:
Post a Comment