Wednesday, 13 November 2019

दिनांक-3 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1986

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2019 को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर 4 नवंबर दिन सोमवार को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अभियान दिवस को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा छुटे हुए योग्य मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची से नहीं जुड़ा है,से प्रपत्र 6 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। सभी मतदान केंद्र पर मतदाता सूची की एक प्रति उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि सभी मतदाता अपने नाम की जांच कर सके। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र 6 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि योग्य मतदाता आसानी से प्रपत्र 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सके।

No comments:

Post a Comment