Friday, 22 November 2019

दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2036

सखी मंडल की दीदियों द्वारा रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक....

विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से लगातार स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज जरमुंडी प्रखंड के जरमुंडी हटिया में जेएसएलपीएस के दीदियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। मतदाता जागरूकत रैली के दौरान हरेक वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किया गया।
इसके अलावे जागरूकत रैली के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से जुड़ी जानकारी मतदाताओं को दी। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता स्लोगन और नारों का प्रयोग कर आगामी 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की गयी। 

No comments:

Post a Comment