Saturday, 23 November 2019

दिनांक-21 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2061

दुमका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय भुरकुंडा, मध्य विद्यालय चपकन्दर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचखिचा, प्राथमिक विद्यालय मजडीहा में बने कलस्टर एवं बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी बूथों में बिजली, पानी , शौचालय समेत सभी सुविधा उपलब्ध कराएं। जब मतदान दल और सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का पालन किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं को इस बार विशेष सुविधायें दी जा रही हैं। दिव्यांग एवं व्यस्क मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें।


No comments:

Post a Comment