Wednesday 13 November 2019

दिनांक-06 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1996

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार +2 जिला स्कूल में ईवीएम तथा वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने उपस्थित प्रषिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य को सफल बनाने में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। आप सभी आपस में समन्वय बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहण करेंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में आपको यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप बेहिचक क्रामिक कोषांग पहुँचकर इससे जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है ताकि आप सभी 20 दिसंबर को मतदान कराने में सफल हो सके और यही उम्मीद आप सभी से जिला प्रशासन को है। इस दौरान प्रषिक्षणार्थियों को ईवीएम, वीवीपैट, माॅकपाॅल एवं मशीन को सील करने के तरीके के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। बैलेट यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि बैलेट यूनिट के केबुल को वीवीपैट से वीवीपैट के केबुल को कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाता है।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment