दिनांक- 18 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2038
मतदाताओं को दी गयी पीडब्लूडी एप्प की जानकारी....
विधानसभा चुनाव, 2019 के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य प्रखण्डवार तरीके से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ पीडब्लूडी एप्प की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखण्ड में दिव्यांग मतदाताओं के बीच मतदाता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को पीडब्लूडी एप्प की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि दिव्यांग मतदाताओं को वोट के पर्व में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल कराने को लेकर कई पहल किए गए हैं। इसी कड़ी में आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसेबिलिटी) एप बनाया है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता कई सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी दिव्यांग प्ले स्टोर से अपने एंड्रायड मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
No comments:
Post a Comment